हजारीबाग: झारखंड में चुनाव पूरे शबाब में पहुंच चुका है. तीसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में चुनावी सभा जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में चुनावी सभा का आयोजन किया.
हजारीबाग और मांडू से बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल और जयप्रकाश भाई पटेल ने शुक्रवार को अपना नामांकन किया. नामांकन करने के बाद हजारीबाग के मटवारी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. जिसमें रघुवर दास ने अपनी सरकार के 5 साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, दूसरी ओर जयप्रकाश भाई पटेल और मनीष जायसवाल ने भी अपनी प्रमुखता गिनाई.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने हिस्सा लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता मटवारी मैदान में पहुंचकर नेताओं की भाषण को सुना. इस दौरान उम्मीदवार समेत हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, मुख्यमंत्री रघुवर दास और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने अपनी बातें पारी-पारी से रखी.
ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट
वंशवाद की राजनीति करती है विपक्ष
चुनावी सभा के दौरान हजारीबाग में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यहां वंशवाद की राजनीति हुई है. विकास से लोगों को कोसों दूर रखा गया है. राज्य में राजनीतिक अस्थिरता थी, अस्थिरता के कारण सामाजिक विकास नहीं हो पाया. उग्रवाद सरकार को विरासत में मिली, लेकिन राजनीतिक स्थिरता के कारण हमने विकास की किरणें आम जनता तक पहुंचाया है.
30 लाख घरों तक बिजली पहुंचाया
उग्रवाद को यहां से उखाड़ फेंका है. हमारी सरकार बेदाग सरकार रही है. उन्होंने अपने कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने 30 लाख लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाया है. किसानों को सम्मान दिया है, आने वाले समय में राज्य में 60 ग्रेड 200 सबस्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे. जिसके बाद राज्य में 24 घंटे बिजली रहेगी. उद्योग, सामान्य व्यक्ति और किसान के लिए अलग से बिजली लाईन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने महिला उत्थान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि रेडी टू ईट फूड अब महिलाएं बना रही है, तो स्कूल के बच्चों के लिए कपड़े भी यहां की महिलाएं बनाएगी.
बच्चों की शिक्षा सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि हजारीबाग में शिक्षा का काफी अच्छा स्कोप है. इस कारण यहां मेडिकल कॉलेज बनाया गया और 500 का बैड का अस्पताल बन कर तैयार हो रहा है. आम जनता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है, लेकिन कांग्रेस जेएमएम और जेवीएम ने यहां के बच्चों को शिक्षा से दूर रखा था, लेकिन हमारी सरकार ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दिया. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस जेएमएम लोगों को बरगलाने का काम किया है.
ये भी देखें- खूंटी और तोरपा में नया समीकरण बनाने की कवायद, पौलुस सुरीन और मसीह चरण मुंडा बना रहे रणनीति
विपक्षी महागठबंधन चोरों का गठबंधन
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर राव का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी महागठबंधन चोरों का गठबंधन है. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस की कोई जगह नहीं है क्योंकि यह भ्रष्ट पार्टी है. जिन्होंने कभी भी राष्ट्र और राज्य के विकास के लिए काम नहीं किया है. वहीं, उन्होंने हजारीबाग वासियों से अपील किया कि हजारीबाग लोकसभा में पढ़ने वाले 5 विधानसभा जहां बीजेपी के उम्मीदवार खड़े हैं उन्हें जीत दर्ज कराएं और रांची पांच कमल फूल भेजें. उन्होंने हजारीबाग से पूरे झारखंड वासियों से अपील किया कि हमने 65 का नारा दिया था, अब 65 नहीं हम लोगों को 81 विधानसभा में जीत दर्ज करना है.
60 साल नहीं हमने 60 महीने में काम किया
चुनावी सभा में जयंत सिन्हा ने भी हिस्सा लिया. आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची है. 60 साल नहीं हमने 60 महीने में जो काम किया है वह खुद में एक इतिहास है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता इस बार हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल को 1 लाख वोट से विजय बनाकर सदन में भेजेगी. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले पांचों विधानसभा में कमल फूल खिलेगा.
ये भी देखें- बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा, कहा- झारखंड में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार
अगला लक्ष्य हर घर तक पेयजल
वहीं, मनीष जायसवाल ने अपने 5 साल के कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि 5 सालों तक हमने जनता की सेवा की है. सड़कों का जाल बिछाया और पेयजल किसान युवाओं के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर उतारा है. अब यहां की जनता की बारी है कि वह हमें विजय बनाकर सदन तक भेजें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर यहां से जीत कर जाते है, तो अगला काम हर घर तक पेयजल पहुंचाना होगा.
BJP विकास की राजनीति करती है
मांडू से बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जेएमएम को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है, क्योंकि बीजेपी विकास की राजनीति करती है. विपक्षी पार्टी वंशवाद की राजनीति करती है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि मांडू की जनता अगर विजय बनाकर भेजती है तो मांडू का विकास होगा. उन्होंने आम जनता से अपील भी किया कि इस बार हजारीबाग लोकसभा के पांचों विधानसभा सीट जीतकर रांची पहुंचेंगे और रघुवर सरकार को मजबूत करेंगे.