ETV Bharat / state

मंत्री अंकल बनवा दो स्केटिंग के लिए मैदान, बोले-सड़क किनारे अभ्यास में लगता है डर - युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन

एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारीबाग पहुंचे झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन- कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से स्थानीय बच्चों ने स्केटिंग कोर्ट (मैदान) बनवाने की मांग की है.

children demanded skating court in hazaribag from sports minister of Jharkhand
मंत्री अंकल बनवा दो स्केटिंग के लिए मैदान
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:44 PM IST

हजारीबाग: मंत्रियों से लोग तरह-तरह की मांग करते नजर आते हैं. इस बीच हजारीबाग के बच्चों ने यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से उनके लिए स्केटिंग के लिए मैदान (स्केटिंग कोर्ट) की मांग की. जहां बच्चे बेधड़क अभ्यास कर सकें.

ये भी पढ़ें-किरकिरी होने पर हफीजुल हसन ने दिया बयान- विपक्ष के पास नहीं है काम, मीडिया भी रखे ईमान

बता दें कि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन- कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारीबाग पहुंचे थे. जैसे ही यह जानकारी बच्चों और उनके प्रशिक्षक को मिली. वे मंत्री से मुलाकात करने हजारीबाग में परिसदन पहुंच गए. जहां बच्चों ने खेल मंत्री हफीजुल हसन को स्केटिंग की प्रतिभा दिखाई और स्केटिंग मैदान (स्केटिंग कोर्ट) की व्यवस्था कराने की मांग की. जहां वे अभ्यास कर सकें. बच्चों ने मंत्री से कहा कि अंकल प्रैक्टिस करने के लिए स्केटिंग कोर्ट बनवा दीजिए. जहां हम हर रोज स्केटिंग सीख सकें.

देखें पूरी खबर

सड़क किनारे अभ्यास में लगता है डर

एक बच्चे ने कहा कि हम लोगों को सड़क किनारे स्केटिंग का अभ्यास करना पड़ता है, जिसमें उन्हें डर लगता है.वहीं प्रशिक्षक का कहना है कि हम लोगों ने खेल मंत्री से मैदान की मांग की है. इनमें से कई छात्र नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं.अगर हम लोगों को सिखाने के लिए जगह मिल जाए तो हम अच्छा कर सकते हैं.

children demanded skating court in hazaribag from sports minister of Jharkhand
मंत्री अंकल बनवा दो स्केटिंग के लिए मैदान
children demanded skating court in hazaribag from sports minister of Jharkhand
मंत्री अंकल बनवा दो स्केटिंग के लिए मैदान
खेलकूद में करियर बनाएंः खेल मंत्री

खेल मंत्री हफीजुल हसन ने भी बच्चों को आश्वासन दिया कि आप लोगों के लिए स्केटिंग कोर्ट बनवाकर जल्द देंगे. ताकि आप लोग बेखौफ होकर प्रैक्टिस कर पाएं. मंत्री हफीजुल हसन ने यह भी कहा कि खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है. आने वाले दिनों में हम लोग फुटबॉल मैच पूरे राज्य भर में कराने जा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि छात्रों को उचित सुविधा दिया जाए ताकि वह खेल में भी करियर बना सकें.

हजारीबाग: मंत्रियों से लोग तरह-तरह की मांग करते नजर आते हैं. इस बीच हजारीबाग के बच्चों ने यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से उनके लिए स्केटिंग के लिए मैदान (स्केटिंग कोर्ट) की मांग की. जहां बच्चे बेधड़क अभ्यास कर सकें.

ये भी पढ़ें-किरकिरी होने पर हफीजुल हसन ने दिया बयान- विपक्ष के पास नहीं है काम, मीडिया भी रखे ईमान

बता दें कि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन- कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारीबाग पहुंचे थे. जैसे ही यह जानकारी बच्चों और उनके प्रशिक्षक को मिली. वे मंत्री से मुलाकात करने हजारीबाग में परिसदन पहुंच गए. जहां बच्चों ने खेल मंत्री हफीजुल हसन को स्केटिंग की प्रतिभा दिखाई और स्केटिंग मैदान (स्केटिंग कोर्ट) की व्यवस्था कराने की मांग की. जहां वे अभ्यास कर सकें. बच्चों ने मंत्री से कहा कि अंकल प्रैक्टिस करने के लिए स्केटिंग कोर्ट बनवा दीजिए. जहां हम हर रोज स्केटिंग सीख सकें.

देखें पूरी खबर

सड़क किनारे अभ्यास में लगता है डर

एक बच्चे ने कहा कि हम लोगों को सड़क किनारे स्केटिंग का अभ्यास करना पड़ता है, जिसमें उन्हें डर लगता है.वहीं प्रशिक्षक का कहना है कि हम लोगों ने खेल मंत्री से मैदान की मांग की है. इनमें से कई छात्र नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं.अगर हम लोगों को सिखाने के लिए जगह मिल जाए तो हम अच्छा कर सकते हैं.

children demanded skating court in hazaribag from sports minister of Jharkhand
मंत्री अंकल बनवा दो स्केटिंग के लिए मैदान
children demanded skating court in hazaribag from sports minister of Jharkhand
मंत्री अंकल बनवा दो स्केटिंग के लिए मैदान
खेलकूद में करियर बनाएंः खेल मंत्री

खेल मंत्री हफीजुल हसन ने भी बच्चों को आश्वासन दिया कि आप लोगों के लिए स्केटिंग कोर्ट बनवाकर जल्द देंगे. ताकि आप लोग बेखौफ होकर प्रैक्टिस कर पाएं. मंत्री हफीजुल हसन ने यह भी कहा कि खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है. आने वाले दिनों में हम लोग फुटबॉल मैच पूरे राज्य भर में कराने जा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि छात्रों को उचित सुविधा दिया जाए ताकि वह खेल में भी करियर बना सकें.

Last Updated : Nov 1, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.