हजारीबाग: जिले के मेरु स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के बाहर पदाधिकारियों और जवानों ने ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री बांटा. लॉकडाउन होने के कारण वैसे ग्रामीण जो बाहर रह गए उनके लिए बीएसएफ ने विशेष इंतजाम किया है. बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के अंदर भी कई ग्रामीण काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में ग्रामीण क्षेत्रों में थर्मल स्कैनर के जरिए हो रहा सर्वे, घर-घर जाकर जानकारी ले रही टीम
सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करते हुए बीएसएफ जावानों ने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण किया. ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों ने हम लोगों को राहत दी है. वहीं बीएसएफ के सूबेदार मेजर संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम वैसे लोगों के साथ खड़े रहें, जो जरूरतमंद हैं, हम राशन सामग्री के अलावा भी मास्क और सेनेटाइजर आसपास के क्षेत्रों में बांट रहे हैं, साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सेनेटाइजिंग चेंबर भी बनाया है, जहां ग्रामीण खुद को सेनेटाइज कर सकते हैं.