ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: एसपी ने आम लोगो की तरह लाइन में लगकर वोटिंग का किया इंतजार, वोटिंग को लेकर बनाई गयीं 88 क्यूआरटी - JHARKHAND ELECTION 2024

पलामू एसपी ने लाइन में लगकर मतदान किया. उन्होंने कहा लोकतंत्र की यही खूबसूरती है सब बारी बारी से मतदान करते हैं.

उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
पलामू एसपी ने लाइन में लगकर मतदान किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 6:29 PM IST

पलामू: पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने यहां आम लोगो की तरह लाइन में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. एसपी रीष्मा रमेशन मेदिनीनगर के सिंचाई विभाग स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची थी. एसपी ने करीब आधे घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोटिंग की. पलामू एसपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया है.

पलामू एसपी ने लाइन में लगकर मतदान किया (Etv Bharat)

ईटीवी भारत संवाददाता नीरज कुमार ने विधानसभा चुनाव के सुरक्षा इंतजाम समेत कई मुद्दों को लेकर पलामू एसपी के साथ विशेष बातचीत की. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि आम हो या खास सभी लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं और मतदान करते हैं.

विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने बताया कि पलामू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पलामू के आम लोगों से मैं आग्रह करती हूं कि जिन्होंने अभी तक वोटिंग नहीं की है, वह अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान का हिस्सा बनें. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोगों को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिये क्योंकि इस बार और अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पलामू में बनाई गई 88 क्यूआरटी, दो -दो थानों की निगरानी कर रहे सीनियर अधिकारी

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में 88 की क्यूआरटी का गठन किया गया है. यह क्यूआरटी टीम बाइक से सभी इलाकों की निगरानी कर रही है. प्रत्येक दो थाना क्षेत्र में एक सीनियर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और सीनियर अधिकारी पूरी वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.

रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू में 59 कंपनियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती की गई हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टी को लौटाने को लेकर भी खास योजना तैयार की गई है. सभी इलाकों के लिए अलग-अलग प्लान है कड़ी निगरानी में पोलिंग पार्टी को वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

गढ़वा में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए मतदाताओं ने क्या कहा

पलामू में दो प्रत्याशियों पर निगरानी शुरू, जानिए क्या है मामला

कोडरमा विधायक का रिपोर्ट कार्ड, लोगों ने कहा- पहली बार में किया था अच्छा काम

पलामू: पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने यहां आम लोगो की तरह लाइन में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. एसपी रीष्मा रमेशन मेदिनीनगर के सिंचाई विभाग स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची थी. एसपी ने करीब आधे घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोटिंग की. पलामू एसपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया है.

पलामू एसपी ने लाइन में लगकर मतदान किया (Etv Bharat)

ईटीवी भारत संवाददाता नीरज कुमार ने विधानसभा चुनाव के सुरक्षा इंतजाम समेत कई मुद्दों को लेकर पलामू एसपी के साथ विशेष बातचीत की. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि आम हो या खास सभी लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं और मतदान करते हैं.

विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने बताया कि पलामू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पलामू के आम लोगों से मैं आग्रह करती हूं कि जिन्होंने अभी तक वोटिंग नहीं की है, वह अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान का हिस्सा बनें. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोगों को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिये क्योंकि इस बार और अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पलामू में बनाई गई 88 क्यूआरटी, दो -दो थानों की निगरानी कर रहे सीनियर अधिकारी

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में 88 की क्यूआरटी का गठन किया गया है. यह क्यूआरटी टीम बाइक से सभी इलाकों की निगरानी कर रही है. प्रत्येक दो थाना क्षेत्र में एक सीनियर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और सीनियर अधिकारी पूरी वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.

रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू में 59 कंपनियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती की गई हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टी को लौटाने को लेकर भी खास योजना तैयार की गई है. सभी इलाकों के लिए अलग-अलग प्लान है कड़ी निगरानी में पोलिंग पार्टी को वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

गढ़वा में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए मतदाताओं ने क्या कहा

पलामू में दो प्रत्याशियों पर निगरानी शुरू, जानिए क्या है मामला

कोडरमा विधायक का रिपोर्ट कार्ड, लोगों ने कहा- पहली बार में किया था अच्छा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.