रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जेवीएम श्यामली स्थित बूथ नंबर 378 पर मतदान किया. विधानसभा चुनाव के दौरान सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे माही ने इस दौरान अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. जेवीएम श्यामली स्थित मतदान केंद्र पहुंचे माही को इस दौरान देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ दिखी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान माही चुनाव आयोग का आइकॉन हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में रांची सहित 43 सीट पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान पूरा हो गया. चुनाव में किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई, इसमें सुरक्षाबलों की अहम रोल रहा. इस बार भी ग्रामीण इलाकों में शहरों से अधिक मतदान प्रतिशत रहा. 2019 की बात करें तो इस साल 63.9 प्रतिशत मतदान हुआ था.
झारखंड के पहले फेज में किसका क्रेज था और कौन सी पार्टी भारी पड़ी ये 23 नवंबर को ही पता चल पाएगा. कई विश्लेषक मानते हैं कि अगर मतदान प्रतिशत अच्छा हुआ है तो ये सरकार के वापसी के संकेत होते हैं. हालांकि इस बार भी का मतदान प्रतिशत भी लगभग 2019 के चुनावों के बराबर है. ऐसे में ये अंदाजा लगाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं