हजारीबाग: बड़कागांव स्थित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजयुमो का युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किश्लय तिवारी पूर्व विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो उपस्थित थे. इस दौरान सिमरिया के विधायक किशुन दास ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. युवा वर्ग का हमारे पार्टी में अहम योगदान रहता है. भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता अनुशासन पूर्वक जन सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं.
दास ने यह भी कहा कि हेमंत की सरकार बने 10 महीने बीत गए, लेकिन अपने किए हुए वादे को सरकार पूरा नहीं की हैं. न ही बेरोजगारों को नौकरी दी और ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दी. उन्होंने यह भी कहा कि बड़कागांव क्षेत्र में कंपनी स्थापित हुई है यहां की विधायक रोजगार दिलाने का वादा की थी, लेकिन वह भी विफल हुई. प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी ने कहा कि वर्तमान में हेमंत की सरकार युवाओं को ठगने का काम की है. क्योंकि 5,00,000 युवाओं को नौकरी देने वाली सरकार और बेरोजगार को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करने वाली सरकार आज 10 महीने में विफल हो गई.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध
इस सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि हेमंत की सरकार में उद्योग नीतियों की कमी है. जब इसके पहले भाजपा गठबंधन की सरकार थी तो उद्योगों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन जब हेमंत की सरकार आई तो उद्योग व अन्य कंपनियां राज्य छोड़ रही हैं तो ऐसे में युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा?