हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को बीजेपी ने सर्वश्रेष्ठ साल घोषित किया है. बीजेपी ने इस एक साल को ऐतिहासिक भी बताया है. हजारीबाग में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक और उपलब्धि भरा है, साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 1 साल पूरे होने की उपलब्धि को लेकर हजारीबाग में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष ऐतिहासिक रहा है, जिसमें धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक, अयोध्या मंदिर मुद्दा का समाधान, त्रिपुरा के मूल निवासियों को बसाने से संबंधित कई योजनाओं पर सरकार ने बेहतर कार्य किया है. उन्होंने दावा किया है कि मोदी सरकार के निर्णय के तहत किए गए योगदान के कारण आज जिस तेजी से देश में कोरोना वायरस का संक्रमण होना था, वह नहीं हो पाया, पूरा विश्व मोदी सरकार के पहल की सराहणा कर रहा है.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः कोरोना ने बदल दिया राजनीति का तरीका, वेब रैली बन रही नेताओं की पसंद
प्रदीप वर्मा ने कहा कि 2 महीने के बाद एक तरफ जहां संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली है, तो दूसरी ओर आने वाले समय में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा दिन प्रतिदिन तीन लाख मास्क और पीपीई किट बनाया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार पर कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने और प्रवासी मजदूरों के हित के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार समय पर जनता को अनाज नहीं पहुंचा पाई और स्थिति भयावह होते जा रही है.