हजारीबाग: भाजपा के बागी नेता अमित कुमार यादव ने बरकट्ठा में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सिपाही थे, लेकिन बरकट्ठा से बीजेपी ने गलत उम्मीदवार बनाया है. इसके खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है और वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
बरकट्टा विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के बागी नेता अमित कुमार यादव ने बरकट्ठा में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इसे लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. इस शक्ति प्रदर्शन में लोगों ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव वे नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि जनता लड़ रही है.
बता दें कि अमित यादव 2009 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और पहली बार विधायक बने थे. 2014 में पुनः भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे दूसरे स्थान पर थे. 2019 में भाजपा ने सिटिंग विधायक जानकी प्रसाद यादव को टिकट दिया, जिससे अमित यादव बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया.