हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हजारीबाग में अपने कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पूरे दम से काम करने की सलाह दी.
ये भी देखें- हजारीबाग नगर निगम का हाल, जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनते हैं अधिकारी
बता दें कि, बुधवार को हजारीबाग और कोडरमा के कई नेता झारखंड विकास मोर्चा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में जेवीएम हजारीबाग में कमजोर होती दिख रही है.
इसलिए झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं से मिले और कहा कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं और अपनी पार्टी की प्राथमिकताओं को बताएं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस समय झारखंड विकास मोर्चा के साथ चलना एक बड़ी चुनौती है. धारा के साथ तो सभी चलते हैं लेकिन धारा के विपरीत चलना बड़ी बात है. इस कारण कई नेता दूसरे पार्टी का दामन थाम रहे हैं. पार्टी बहुत जल्द ही पूरी शक्ति के साथ धरातल पर उतरेगी और जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी.
वहीं, राज्य में मॉब लिंचिंग पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के दो कारण होते हैं. पहला प्रशासन से आम लोगों का विश्वास उठता है तो मॉब लिंचिंग जैसी घटना होती है, लेकिन यह स्थिति झारखंड में नहीं है क्योंकि केंद्र में और राज्य में प्रचंड बहुमत वाली सरकार है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि सरकार कमजोर है.
दूसरा कारण, समाज में जब असमाजिक तत्वों को संरक्षण मिलता है तब ऐसी घटना होती है. जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब मॉब लिंचिंग की घटना में बढ़ोतरी हुई है.