हजारीबागः बर्ड फ्लू के खौफ से इन दिनों कई राज्य प्रभावित हैं. झारखंड में भी कई जिलों में पक्षियों की मरने की खबर आ रही है. हजारीबाग में भी एक पक्षी के शव मिलने से विभाग सतर्क हो गया है.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस को फिर मिली कामयाबी, 19 साइबर अपराधी गिरफ्तार
बर्ड फ्लू को लेकर जांच
पशुपालन विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. अगर हम लोगों को थोड़ा सा भी संदेह हुआ तो हम लोग इसकी रिपोर्ट भोपाल या फिर कोलकाता भेजेंगे. जहां बर्ड फ्लू को लेकर जांच होती है. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. पूरी एहतियात बरतते हुए जांच की जा रही है. पंछी का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने भी जांच की मांग की है.