हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडल में दिनदहाड़े छिनतई अब आम बात होती जा रही है. ताजा मामले में चौपारण के ज्वैलर्स दुकानकार से अपराधियों ने गहनों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. यह वारदात उस समय अंजाम दिया गया जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर कीमती जेवरात बैग में रखकर घर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र के दौरान पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन, विधानसभा घेराव का किया ऐलान
पीड़ित ने इस घटना को लेकर थाने में आवेदन भी दिया, लेकिन घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद तक पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन नहीं कर सकी है. पीड़ित ने बताया कि हमेशा की तरह बुधवार को वह दुकान बंद कर जेवरात से भरे बैग को लेकर जा रहा था. उसी वक्त एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और उससे ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में लगभग 4 से 5 लाख की ज्वैलरी थी.
निशाने पर ज्वैलरी दुकान
चौपारण में पिछले महीने भी चोरों ने ज्वैलर्स दुकान को निशाना बनाया था और लाखों की सम्पति पर हाथ साफ कर दिया था. उस प्रकरण में भी पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. उस वारदात के ठीक एक महीने बाद एक बार फिर से अपराधियों ने ज्वैलरी दुकानदार को निशाना बनाया है. इस वारदात के बाद से व्यवसायी वर्ग में काफी रोष है.