ETV Bharat / state

हजारीबाग: बड़कागांव पुलिस ने निकाली जन जागरूकता चेतना रैली, लोगों से मास्क पहनने की अपील - बड़कागांव पुलिस ने निकाली जन जागरूकता चेतना रैली

बड़कागांव में शुक्रवार को वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर झारखंड पुलिस के निर्देश पर पुलिस ने जन जागरूकता चेतना रैली निकाली, जहां लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की अपील की गई. वहीं, नियमों का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही गई.

hazaribag news
जन जागरूकता चेतना रैली निकाल कर लोगों से अपील की गई.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:43 PM IST

हजारीबाग: वैश्विक महामारी करोना वायरस से बच बचाओ के लिए झारखंड पुलिस के निर्देशन में बड़कागांव पुलिस के नेतृत्व में शुक्रवार को जन जागरूकता चेतना रैली निकाली गई. चेतना रैली बड़कागांव थाना परिसर से शुरू होते हुए हॉस्पिटल रोड, ट्रैकर स्टैंड, मुख्य चौक, डेली मार्केट, हजारीबाग रोड स्थित रेंज ऑफिस, अंबेडकर चौक होते हुए लोगों को जागरूक किया गया.


जन जागरूकता चेतना रैली
लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों एवं ग्राहकों से अपील की गई कि किसी भी ग्राहक को बिना मास्क का सामान न दें न लें. इसके साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाए. चेतना रैली के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क देकर चेताया गया.


लोगों से की गई अपील
इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि आज लोगों से अपील की जा रही है, बावजूद लोग अनुपालन नहीं करेंगे तो दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने खासकर डेली मार्केट में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं से अपील की कि सब्जी बेचने के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क पहनना एवं ग्राहकों को बिना मास्क पहने सब्जी नहीं बेचें. थाना प्रभारी ललित कुमार ने आगे कहा कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलना भी सख्त मना है. आवश्यक काम में ही घर से बाहर निकलें.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: शरारती तत्वों ने तोड़ी हॉटस्पॉट इलाके की बैरिकेडिंग, प्रशासन ने चेताया

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर एसआई अमित कुमार, सुरेश टुडू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, जमादार कामेश्वर सिंह, अरुण हेंब्रम, खाखा, पूर्व मुखिया मोहम्मद अताउल्लाह खान, संजय कुमार, सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग तथा बड़कागांव थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

हजारीबाग: वैश्विक महामारी करोना वायरस से बच बचाओ के लिए झारखंड पुलिस के निर्देशन में बड़कागांव पुलिस के नेतृत्व में शुक्रवार को जन जागरूकता चेतना रैली निकाली गई. चेतना रैली बड़कागांव थाना परिसर से शुरू होते हुए हॉस्पिटल रोड, ट्रैकर स्टैंड, मुख्य चौक, डेली मार्केट, हजारीबाग रोड स्थित रेंज ऑफिस, अंबेडकर चौक होते हुए लोगों को जागरूक किया गया.


जन जागरूकता चेतना रैली
लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों एवं ग्राहकों से अपील की गई कि किसी भी ग्राहक को बिना मास्क का सामान न दें न लें. इसके साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाए. चेतना रैली के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क देकर चेताया गया.


लोगों से की गई अपील
इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि आज लोगों से अपील की जा रही है, बावजूद लोग अनुपालन नहीं करेंगे तो दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने खासकर डेली मार्केट में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं से अपील की कि सब्जी बेचने के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क पहनना एवं ग्राहकों को बिना मास्क पहने सब्जी नहीं बेचें. थाना प्रभारी ललित कुमार ने आगे कहा कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलना भी सख्त मना है. आवश्यक काम में ही घर से बाहर निकलें.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: शरारती तत्वों ने तोड़ी हॉटस्पॉट इलाके की बैरिकेडिंग, प्रशासन ने चेताया

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर एसआई अमित कुमार, सुरेश टुडू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, जमादार कामेश्वर सिंह, अरुण हेंब्रम, खाखा, पूर्व मुखिया मोहम्मद अताउल्लाह खान, संजय कुमार, सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग तथा बड़कागांव थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.