हजारीबागः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में 28 अगस्त से ही देशभर के ख्याति प्राप्त ऑर्थोपेडिक डॉक्टर यानी हड्डी रोग विशेषज्ञों का मेला लगा है. झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (conference of Jharkhand Orthopedic Association)में यानी 13वें JOACON में देश भर के विशेषज्ञ हड्डी रोग से जुड़ी सर्जरी की नई तकनीकों पर मंथन कर रहे हैं. देशभर से पहुंचे हड्डी रोग विशेषज्ञों के अनुभवों का हजारीबाग के लोगों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के पॉजिटिव इफेक्टः प्रदूषण के स्तर में गिरावट, पेड़ों पर चहचहाने लगे पक्षी
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहे वार्षिक सम्मेलन में देश के कोने-कोने से डॉक्टर पहुंचे हैं. हजारीबाग जिले में पहली बार आयोजित हुए झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में दूसरे दिन भी नई-नई तकनीकों पर चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किए. आयोजन के सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि वे पिछले कई महीने से इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास कर रहे थे.
बता दें कि दो दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों से लगभग 200 डॉक्टर यहां पहुंचे हैं.झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार वर्णवाल को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था.
![annual conference of Jharkhand Orthopedic Association in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-02-joacon-pkg-7204102_28082021153539_2808f_1630145139_149.jpg)
![annual conference of Jharkhand Orthopedic Association in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-02-joacon-pkg-7204102_28082021153539_2808f_1630145139_871.jpg)