ETV Bharat / state

एक तरफ श्मशान तो दूसरी तरफ कब्रिस्तान, बीच सड़क पर दिखी अजीब आकृति - viral video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये हजारीबाग में एलियन (alien in hazaribag) का वीडियो है. वीडियो में एक एलियन(alien) जैसा दिखने वाला अजीबोगरीब शख्स चल रहा है. इसको लेकर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वीडियो में दिख रहा वह शख्स कौन है.

alien on road of hazaribagh
झारखंड के हजारीबाग में एलियन
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:52 PM IST

हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग में एलियन(alien in hazaribag) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो कटकमसांडी-चतरा रोड पर एक पुल के पास का है. वीडियो में बीच सड़क पर एक अजीब आकृति दिख रही है. जिस जगह का ये वीडियो बताया जा रहा है उसके एक तरफ कब्रिस्तान है और थोड़ी दूर पर दूसरी तरफ श्मशान है. ऐसे में लोगों के बीच यह कौतूहल है कि आखिर वीडियो में जो अजीबो गरीब शख्स दिख रहा है वह एलियन (alien) है, भूत(ghost) है या फिर कोई और है. इसे समझने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची.

जिस जगह के वीडियो होने का दावा किया जा रहा है वहां से संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

वीडियो वायरल(viral video) होने के बाद मौके पर पहले से ही कई लोग मौजूद थे. हमने उनसे बात की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस पुल से हर दिन गुजरने वाले दयानंद पांडेय ने बताया कि हमेशा ऐसी चीजें देखने को मिलती है. पहले भी ऐसा देखा है.

पुल से हर रोज गुजरने वाले दयानंद पांडेय ने पहले भी भूत देखने का किया दावा.

एक महीने पहले रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे. इस दौरान देखा कि एक लड़की रास्ता क्रॉस कर रही है. लड़की को रास्ता क्रॉस करता देख बाइक रोकने की सोची लेकिन रात का समय देख साइड से निकल गया. मेरे पीछे गांव का एक व्यक्ति ऑटो से आ रहा था. थोड़ी दूर पर ऑटो वाले को रोककर पूछा कि तुम्हें वो लड़की दिखी थी क्या. ऑटो वाले ने कहा कि मुझे कोई लड़की नहीं दिखी. शायद कोई प्रेत आत्मा या पागल लड़की होगी.

-दयानंद पांडेय, स्थानीय

ज्यादातर लोगों ने माना-हजारीबाग की है वायरल वीडियो(viral video)

हमने कुछ और लोगों से इस संबंध में बात की. ज्यादातर लोगों ने यह माना कि वीडियो इसी जगह की है. साइन बोर्ड भी दिख रहा है. वीडियो वायरल(viral video) होने के बाद लोग चौंके हुए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रात में आकर देखेंगे कि आखिर इसका रहस्य क्या है. वीडियो में जो अजीबोगरीब आकृति कब नजर आती है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. किसी ने उसे मोबाइल के कैमरे से शूट कर दिया तब जाकर यह मामला सामने आया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन, यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है.

alien on road of hazaribagh
वीडियो वायरल होने के बाद कटकमसांडी-चतरा रोड के पुल पर सुबह से ही भीड़ लगी है.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में बीच सड़क पर भूत या एलियन, जानिए पर्यावरणविद् ने क्या कहा

क्या है वीडियो में ?

कटकमसांडी-चतरा रोड पर एक पुल के पास एक अजीबोगरीब शख्स धीरे-धीरे चल रहा है. किसी महिला या पुरुष से अलग वह एलियन जैसा दिख रहा है. वहां से लगातार गाड़ियां क्रॉस कर रही हैं लेकिन कोई अपनी गाड़ी नहीं रोकता. इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक वहां से क्रॉस करता है. अपने आगे अजीबोगरीब शख्स को चलता देख वह बाइक रोक लेता है. वह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगता है. इस दौरान अजीबोगरीब शख्स पीछे मुड़कर देखता है. उसके पीछे देखते ही वीडियो शूट कर रहे युवक की हालत खराब हो जाती है. वह तुरंत मोबाइल रखकर वहां से भाग जाता है.

हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग में एलियन(alien in hazaribag) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो कटकमसांडी-चतरा रोड पर एक पुल के पास का है. वीडियो में बीच सड़क पर एक अजीब आकृति दिख रही है. जिस जगह का ये वीडियो बताया जा रहा है उसके एक तरफ कब्रिस्तान है और थोड़ी दूर पर दूसरी तरफ श्मशान है. ऐसे में लोगों के बीच यह कौतूहल है कि आखिर वीडियो में जो अजीबो गरीब शख्स दिख रहा है वह एलियन (alien) है, भूत(ghost) है या फिर कोई और है. इसे समझने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची.

जिस जगह के वीडियो होने का दावा किया जा रहा है वहां से संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

वीडियो वायरल(viral video) होने के बाद मौके पर पहले से ही कई लोग मौजूद थे. हमने उनसे बात की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस पुल से हर दिन गुजरने वाले दयानंद पांडेय ने बताया कि हमेशा ऐसी चीजें देखने को मिलती है. पहले भी ऐसा देखा है.

पुल से हर रोज गुजरने वाले दयानंद पांडेय ने पहले भी भूत देखने का किया दावा.

एक महीने पहले रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे. इस दौरान देखा कि एक लड़की रास्ता क्रॉस कर रही है. लड़की को रास्ता क्रॉस करता देख बाइक रोकने की सोची लेकिन रात का समय देख साइड से निकल गया. मेरे पीछे गांव का एक व्यक्ति ऑटो से आ रहा था. थोड़ी दूर पर ऑटो वाले को रोककर पूछा कि तुम्हें वो लड़की दिखी थी क्या. ऑटो वाले ने कहा कि मुझे कोई लड़की नहीं दिखी. शायद कोई प्रेत आत्मा या पागल लड़की होगी.

-दयानंद पांडेय, स्थानीय

ज्यादातर लोगों ने माना-हजारीबाग की है वायरल वीडियो(viral video)

हमने कुछ और लोगों से इस संबंध में बात की. ज्यादातर लोगों ने यह माना कि वीडियो इसी जगह की है. साइन बोर्ड भी दिख रहा है. वीडियो वायरल(viral video) होने के बाद लोग चौंके हुए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रात में आकर देखेंगे कि आखिर इसका रहस्य क्या है. वीडियो में जो अजीबोगरीब आकृति कब नजर आती है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. किसी ने उसे मोबाइल के कैमरे से शूट कर दिया तब जाकर यह मामला सामने आया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन, यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है.

alien on road of hazaribagh
वीडियो वायरल होने के बाद कटकमसांडी-चतरा रोड के पुल पर सुबह से ही भीड़ लगी है.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में बीच सड़क पर भूत या एलियन, जानिए पर्यावरणविद् ने क्या कहा

क्या है वीडियो में ?

कटकमसांडी-चतरा रोड पर एक पुल के पास एक अजीबोगरीब शख्स धीरे-धीरे चल रहा है. किसी महिला या पुरुष से अलग वह एलियन जैसा दिख रहा है. वहां से लगातार गाड़ियां क्रॉस कर रही हैं लेकिन कोई अपनी गाड़ी नहीं रोकता. इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक वहां से क्रॉस करता है. अपने आगे अजीबोगरीब शख्स को चलता देख वह बाइक रोक लेता है. वह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगता है. इस दौरान अजीबोगरीब शख्स पीछे मुड़कर देखता है. उसके पीछे देखते ही वीडियो शूट कर रहे युवक की हालत खराब हो जाती है. वह तुरंत मोबाइल रखकर वहां से भाग जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.