हजारीबागः बादल पत्रलेख विगत 15 दिनों से हजारीबाग में काफी सक्रिय हैं. गांव, कस्बा, टोला, शहर हर जगह घूम-घूमकर लोगों को ट्रैक्टर रैली के बारे में जानकारी दे रहे हैं. बीते 2 दिनों से उनका प्रवास भी हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में हो रहा है. बीती रात वह हजारीबाग में ही थे और शुक्रवार सुबह-सुबह ही सब्जी बाजार पहुंच गए. जहां उन्होंने किसानों से उनका हाल समाचार लिया उनकी समस्याओं को सुना. उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है किसानों की समस्या को दूर करना कृषि मंत्री का पहला दायित्व है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली को लेकर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने भी किया पलटवार
इस दौरान किसानों ने भी अपनी समस्या बताया कि उत्पाद हम लोग बाजार में ले आते हैं लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण वापस ले जाना पड़ता है. जिससे हम लोग को अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है. यही नहीं किसानों ने बताया कि बाजार में शौचालय नहीं है, जिसके कारण महिलाओं को दिक्कत होती है. ऐसे में उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही साथ बिरसा किसान से जोड़ा जाएगा, हजारीबाग के किसानों को ताकि उनका जीवन स्तर बढ़ सके.
उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं आप के जरिए किसानों को आश्वस्त करता हूं कि यह सरकार किसानों को हरसंभव सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है सिर्फ थोड़ा समय चाहिए.
किसानों कृषि मंत्री को दिए कई उपहार
इस दौरान किसानों में भी काफी उत्साह नजर आया, कोई किसान उन्हें फुलगोभी तो कोई पालक साग भेंट किया. एक किसान ने तो बड़ा पपीता उन्हें दिया और कहा मंत्री जी इसे चखिए यह हमारा घर का उपजाया हुआ पपीता है. ऐसे में मंत्री जी भी भावुक हो गए और कहा यही प्यार और स्नेह मुझे बार-बार किसानों की बीच खींच ले आता है, मैं जहां भी जाता हूं किसानों से जरूर मिलता हूं और उनकी समस्याओं को सुनता हूं ताकि उन्हें खुशी दिया जा सके.