हजारीबागः कोरोना काल के दौरान व्यापार पर इसका बुरा असर पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार गति पकड़ रहा है. ऐसे में नगर निगम भी प्लास्टिक को लेकर अब बड़ा अभियान चलाने जा रही है. इस बाबत बैठक कर रणनीति भी बनाई गई है.
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में अगर आप व्यवसाय करते हैं और आपके प्रतिष्ठान में प्लास्टिक मिल जाएगा तो आपको दंड भरना होगा. इस बात की रणनीति हजारीबाग नगर आयुक्त माधुरी मिश्रा ने बनाई है.
उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान हम लोगों ने व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर जांच पड़ताल नहीं की था,लेकिन अब यह देखने को मिल रहा है कि हजारीबाग में प्लास्टिक का उपयोग फिर से हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस मुख्यालय में अनशन करेंगे जे-टेट अभ्यर्थी, आश्वासन पूरा न होने से आक्रोश
ऐसे में किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान में अगर प्लास्टिक का थैला मिला तो हम लोग कार्रवाई करेंगे. इस बात को लेकर नगर आयुक्त ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिकों से बैठक भी की है. उन्होंने कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान के सामने बोर्ड भी लगाए जिसमें यह लिखा रहे है कि प्रतिष्ठान में प्लास्टिक पूर्ण रूप से वर्जित है.
वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त आम जनता से अपील भी कर रहीं हैं कि मानवता को ध्यान में रखते हुए हर एक व्यक्ति प्लास्टिक का उपयोग न करे. जब भी घर से निकलें जूट या कपड़ा का थैला साथ लेकर निकलें. नगर आयुक्त का यह भी कहना है प्लास्टिक बाहर फेंकने से भी गंदगी का अंबार हो जाता है और नाली जाम होने का भी एक मुख्य कारण भी प्लास्टिक है.
अगर हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तो स्वस्थ भी रहेंगे और स्वच्छ भी. ऐसे में नैतिक जिम्मेदारी भी है कि वह प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें.