हजारीबाग: जिले के कुर्रा थाना अंतर्गत महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पतरातू में एक महिला की उनके परिजनों ने पिटाई कर दी. महीला के साथ मारपीट करने के बाद परिजनों ने उसके बाल भी काट दिए.
महिला के परिजनों ने उसपर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है, महिला पर हमेशा घर से भागने का भी आरोप लगा है. परिजनों ने बताया कि महिला को इन्हीं कारणों से पीटा गया है. महिला घर से बाहर नहीं निकले इसके लिए उसके बाल भी काट दिए गए.
ये भी पढ़ें:- हजारीबाग: कुख्यात अपराधी बलराम दुबे हथियार के साथ गिरफ्तार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़िता ने अपने पति के बड़े भाई, भाभी और अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कुर्रा थाना में मामला आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी कमल किशोर ने कहा कि महिला उत्पीड़न को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला की ओर से जो भी आरोप लगाया है उस पर अनुसंधान की जा रही है.