हजारीबाग: कोरोना काल में भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. लेकिन अब इस टेक्नोलॉजी के जमाने में जहां चोर सतर्क हो गए हैं. वहीं पुलिस भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चोरों को गिरफ्तार कर रही है. हजारीबाग की सदर थाना पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से 7 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है कि एक बड़े रैकेट का हजारीबाग में बहुत जल्द ही खुलासा होने वाला है.
ये भी पढ़े- 7 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार, व्यवसायी का स्टाफ ही निकला मास्टरमाइंड
चोरी के मोबाइल को ठिकाने लगाने का करते थे काम
हजारीबाग में इन दिनों मोबाइल चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन मोबाइल दुकान में चोरी आम बात हो गई है. ऐसे में सदर थाना पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से 7 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बड़ा गिरोह इन दिनों झारखंड में सक्रिय है. उसी के सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी हुए मोबाइल को ठिकाने लगाने का काम मोबाइल चोर किया करते थे. सभी को हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूतन नगर के पास एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है.
पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर दूसरी जगहों पर भी छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द कई दूसरे लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल चोरों का गिरोह काफी बड़ा है और बहुत दिनों से सक्रिय है.