ETV Bharat / state

खुशखबरीः हजारीबाग में 60 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, नागरिकों ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:12 PM IST

राज्य में बढ़ते कोरोना कहर के बीच हजारीबाग से सुकून देने वाली खबर सामने आई है. हजारीबाग में बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी समेत 60 पुलिसकर्मियों के लिए गए स्वाब सैंपल की जांच की गई. गुरुवार को सभी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर है.

कंटेनमेंट जोन.
कंटेनमेंट जोन.

हजारीबागः प्रदेश में कोरोना के खौफ के बीच हजारीबाग से अच्छी खबर आई है. यहां 60 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बूढ़ीडीह से गिरफ्तार एक वारंटी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सोमवार को बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी समेत 60 पुलिसकर्मियों के स्वाब सैंपल की जांच की गई, जिसमें थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके पहले संक्रमित व्यक्ति के परिजन समेत उसके गांव बूढ़ीडीह के 34 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए उक्त जानकारी बरही अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने दी.


पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर
सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बरही के सभी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर है. सैंपल नेगेटिव आने के बाद बरही थाना का मुख्य गेट गुरुवार को खोल दिया गया. मुख्य गेट पर लगा प्रवेश निषेध का बैनर भी हटा दिया गया है. सतर्कता के तौर पर थाना परिसर में सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और हैंड वाश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहे है.

इसे भी पढ़ें- देवघर: कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई 10, स्वस्थ होकर घर लौटे 34 मरीज

बूढ़ीडीह गांव फिलहाल कंटेनमेंट जोन
बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद ने हर्ष व्यक्त कर कहा कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो बहुत ही अच्छी बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि सतर्कता के मद्देनजर और नियमानुसार संक्रमित वारंटी अपराधी के संपर्क में जो भी पुलिसकर्मी या ग्रामीण आए थे, उन्हें 14 दिन का होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. बूढ़ीडीह गांव में प्रशासन द्वारा लगाया गया बैरियर अगले आदेश तक लगा रहेगा. बूढ़ीडीह गांव फिलहाल कंटेनमेंट जोन बना रहेगा.

क्या था पूरा मामला?
बरही थाना कांड संख्या 363/19, धारा 307 के एक नामजद एक कैदी को बरही पुलिस ने 23 जून की रात्रि को घर से गिरफ्तार कर हाजत में रखा था. जेल भेजने के पूर्व जांच हुई तो 25 जून को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. संक्रमित व्यक्ति गुजरात के सूरत में एक होटल में काम करता था. वह गिरफ्तारी के करीब एक पखवाड़ा पूर्व ट्रेन से कोडरमा स्टेशन होते हुए आया था.

स्थानीय दुलमाहा मुखिया प्रतिनिधि मो. असलम के मुताबिक वह व्यक्ति दुलमाहा पंचायत भवन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रह चुका था, जिसे एक पुराने मामले में बरही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित व्यक्ति (कैदी) के परिजन, बुढ़ीडीह गांव के 34 ग्रामीण और बरही थाना प्रभारी समेत 60 पुलिसकर्मियों के स्वाब सैंपल की जांच हुई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

हजारीबागः प्रदेश में कोरोना के खौफ के बीच हजारीबाग से अच्छी खबर आई है. यहां 60 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बूढ़ीडीह से गिरफ्तार एक वारंटी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सोमवार को बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी समेत 60 पुलिसकर्मियों के स्वाब सैंपल की जांच की गई, जिसमें थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके पहले संक्रमित व्यक्ति के परिजन समेत उसके गांव बूढ़ीडीह के 34 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए उक्त जानकारी बरही अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने दी.


पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर
सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बरही के सभी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर है. सैंपल नेगेटिव आने के बाद बरही थाना का मुख्य गेट गुरुवार को खोल दिया गया. मुख्य गेट पर लगा प्रवेश निषेध का बैनर भी हटा दिया गया है. सतर्कता के तौर पर थाना परिसर में सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और हैंड वाश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहे है.

इसे भी पढ़ें- देवघर: कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई 10, स्वस्थ होकर घर लौटे 34 मरीज

बूढ़ीडीह गांव फिलहाल कंटेनमेंट जोन
बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद ने हर्ष व्यक्त कर कहा कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो बहुत ही अच्छी बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि सतर्कता के मद्देनजर और नियमानुसार संक्रमित वारंटी अपराधी के संपर्क में जो भी पुलिसकर्मी या ग्रामीण आए थे, उन्हें 14 दिन का होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. बूढ़ीडीह गांव में प्रशासन द्वारा लगाया गया बैरियर अगले आदेश तक लगा रहेगा. बूढ़ीडीह गांव फिलहाल कंटेनमेंट जोन बना रहेगा.

क्या था पूरा मामला?
बरही थाना कांड संख्या 363/19, धारा 307 के एक नामजद एक कैदी को बरही पुलिस ने 23 जून की रात्रि को घर से गिरफ्तार कर हाजत में रखा था. जेल भेजने के पूर्व जांच हुई तो 25 जून को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. संक्रमित व्यक्ति गुजरात के सूरत में एक होटल में काम करता था. वह गिरफ्तारी के करीब एक पखवाड़ा पूर्व ट्रेन से कोडरमा स्टेशन होते हुए आया था.

स्थानीय दुलमाहा मुखिया प्रतिनिधि मो. असलम के मुताबिक वह व्यक्ति दुलमाहा पंचायत भवन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रह चुका था, जिसे एक पुराने मामले में बरही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित व्यक्ति (कैदी) के परिजन, बुढ़ीडीह गांव के 34 ग्रामीण और बरही थाना प्रभारी समेत 60 पुलिसकर्मियों के स्वाब सैंपल की जांच हुई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.