हजारीबागः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा है. प्रशासन ने इस दिशा में और सख्त कदम उठाते हुए विशेष तैयारी शुरू कर दी है. लॉकडाउन को और सख्ती से पालन कराया जा रहा है. बाहर से आने वालों पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने चोरी छुपे एक राज्य से दूसरे राज्य ट्रक में भर के मजदूरों को ले जाते हुए पकड़ा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता पाई है.
लॉकडाउन को गच्चा देने की कोशिश करते हुए ट्रक नंबर जेएच 02 एनएन 4665 के चालक द्वारा ट्रक के डाला में छिपाकर 44 मजदूरों को बिहार ले जाते हुए बरही में मंगलवार को पकड़ा गया. ट्रक पकड़े गए सभी मजदूर हजारीबाग कोर्रा में एक कुल्फी फैक्ट्री में काम करते हैं जिन्हें ट्रक चालक द्वारा ट्रक के डाला में छिपाकर हजारीबाग से सहरसा लेकर जा रहा था.
पुलिस गिरफ्त में आया ट्रक चालक बिहार बोधगया थाना अंतर्गत इटरा ग्राम निवासी योगेंद्र यादव पिता कारू यादव है. उक्त ट्रक को बरही थाना अंतर्गत करसो पुल के पास पुलिस चैकिंग के क्रम में पकड़ा.
बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं ट्रक से पकड़े गए सभी मजदूरों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाते हुए बरही नवनिर्मित जेल भवन में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः रांचीः स्वास्थ्य विभाग से आई राहत भरी खबर, मंगलवार को नहीं मिला कोई नया पॉजिटिव केस
ट्रक चालक के खिलाफ बरही थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. हजारीबाग जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग जहां हैं वहीं पर लॉक डाउन अवधि तक उसी स्थान पर बने रहें, नहीं तो विधि संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसके बावजूद जिस तरह से चोरी छुपे लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं यह कानूनी रूप से गलत तो है ही साथ ही साथ ऐसे में संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ सकता है.