हजारीबागः कोरोना काल में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में जगह नहीं मिल रही है. दाह संस्कार के लिए लोगों की मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में हजारीबाग के युवा सामने आए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को आवेदन दिया है कि उन्हें भी अंतिम संस्कार करने की इजाजत दी जाए.
![etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-03-youth-pic-7204102_23042021162634_2304f_1619175394_420.jpg)
ये भी पढ़े- रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीटः ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर
पत्र लिखकर प्रशासन से मांगी इजाजत
इन तीन युवाओं ने पत्र लिखकर जिला प्रशासन से इजाजत मांगी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दाह संस्कार करवाते समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन उन्हें लोगों की मदद करने की इजाजत दे. इस टीम का नेतृत्व नीरज कुमार कर रहे हैं, जो हजारीबाग के हुडहुडु के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में हम लोगों को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. ऐसे में कई पीड़ित परिवार हैं, जो अपने परिजनों का अंतिम संस्कार समय नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हम लोग भी चाहते हैं कि ऐसे लोगों की मदद की जाए. हजारीबाग में संक्रमित मरीजों के मौत का ग्राफ अचानक से इन दिनों बढ़ गया है. 24 घंटे में लगभग 12 लोगों की मौत हुई है.