हजारीबागः स्केटिंग के क्षेत्र में स्कूल के बच्चे अपना करियर बनाने को लेकर दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं. इन बच्चों के पास ना ही उचित संसाधन हैं और ना ही प्रैक्टिस करने के लिए बेहतर जगह. इसके बावजूद झिल परिसर में सड़क किनारे सुबह-शाम प्रैक्टिस करते हैं. इस प्रैक्टिस के बल पर 9 बच्चे राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं, जो झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
यह भी पढ़ेंः75वां स्वतंत्रता दिवस: हजारीबाग में नन्हे-मुन्नों ने लहराया राष्ट्र ध्वज, तिरंगा लेकर स्केटिंग की
स्केटिंग सीखने वाले बच्चों के कोच अकरम खान सुबह 2 घंटे और शाम में 2 घंटे प्रैक्टिस करवाते हैं. पिछले एक साल से इनका ट्रेनिंग क्लासेस चल रहा है. एक साल की कड़ी मेहनत की वजह से रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
20 नवंबर को हुआ था ट्रायल
रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 20 नवंबर को स्केटिंग एवं स्केट बोर्डिंग ट्रायल का आयोजन रांची के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम होटवार में किया गया था. इस ट्रायल में राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लिए थे. ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की सूची रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी किया गया, जो झारखंड का प्रतिनिधित्व 59th रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय खेल में करेंगे.
पंजाब में प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता 11 से 22 दिसंबर तक पंजाब के मोहाली में आयोजित किया गया है, जिसमें स्केट बोर्डिंग के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं, स्पीड स्केटिंग दिल्ली में 11 से 22 दिसंबर को आयोजित होगा. चयनित खेलाड़ियों ने बताया कि बिना किसी सुविधा के ही हम लोग राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में खेलने जा रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
हजारीबाग के चयनित खिलाड़ियों के नाम
अर्सलान साक्वि, सक्षम, मयंक कुमारा मालाकार, श्रेयश पुरोहित, रिसभ अभिजीत, पियूष कुमार गुप्ता, रजनीश लहेरी, अयान टकयवी और हर्ष यादव आदि शामिल हैं.
राज्य के चयनित खिलाड़ियों की सूची( इनलाइन ब्वॉयज और गर्ल्स)
5-7 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम- अर्सलान साक्वि-हजारीबाग
द्वितीय- सक्षम-हजारीबाग
7-9 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम- मयंक कुमारा मालाकार-हजारीबाग
9-11 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-अभिजीत बासु-रांची
द्वितीय-रेयांस नितिन सावंत-रांची
तृतीय-रुद्रांश शर्मा-धनबाद
11-14 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-श्रेयश पुरोहित-हजारीबाग
द्वितीय-श्रेयश कुलकर्णी-रांची
तृतीय-शुभांस सुंडी-रांची
14-17 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-एलेक्स लकड़ा-रांची
द्वितीय-प्रियांश गुप्ता-रांची
तृतीय-स्नेहांश सुंडी-रांची
इनलाइन गर्ल्स
9-11 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-ब्लेसी एंजल-रामगढ़
द्वितीय-रिद्धि धनुका-रांची
11-14 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-जैनब सफदर-रांची
क्वाड्स ब्वॉयज
7-9 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-रिसभ अभिजीत-हजारीबाग
द्वितीय-पियूष कुमार गुप्ता-हजारीबाग
तृतीय-श्वेताभ जयदीप-डाल्टनगंज
9-11 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-अलंकृत शीधार्थ-डाल्टनगंज
द्वितीय-रजनीश लहेरी-हजारीबाग
तृतीय-सिरशेंधु मिसरा-रांची
11-14 वर्ष आयु वर्ग
प्रथम-अयान टकयवी-हजारीबाग
द्वितीय-हर्ष यादव-हजारीबाग
तृतीय-राजवीर राजेश कुमार-रांची
17 वर्ष से आधिक आयु वर्ग
प्रथम-अरिंदम विश्वा-रांची