ETV Bharat / state

गुमलाः नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने वाला युवक गिरफ्तार, डेटोनेटर और कैश जब्त

गुमला पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है. अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा नक्सलीयों के लेवी वसूली करने का काम करता है. माओवादी संगठन के लिए कई सालों से काम कर रहा है.

youth arrested for levy for naxalites in gumla
गुमला एसडीपीओ
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 2:23 AM IST

गुमलाः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के लिए लेवी वसूल करने वाले युवक अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूली का काम करता है. युवक के पास से 5 डेटोनेटर, 65500 रुपया, लगभग 1 किलो लोहे की कील, काला रंग का प्लास्टिक में बंधा हुआ सेलो टेप, माओवादी का 3 लेटर पैड जब्त किया. युवक को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गुमला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें एक भाकपा माओवादी उग्रवादी लेवी वसूल कर रुपए के साथ बिशुनपुर की ओर से बनालात की ओर एक काला प्लैटिना मोटरसाइकिल से आ रहा है. सूचना के सत्यापन और अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी बिशनपुर सड़क के पास सघन वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिया और काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल (Jh-07 7684) से एक व्यक्ति जो बनारी की ओर से आते दिखा. पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा. पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा कर पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा. नाम पूछने पर उसने अपना नाम अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा बताया. जो बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ऊपर हारूप गांव का रहने वाला है. युवक के विरूद्ध बिशनपुर थाना कांड दर्ज किया गया है. इसके अलावा लातेहार, लोहरदगा से पता किया जा रहा है. इस संबंध में बिशुनपुर थाना कांड संख्या दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि जो ऐसे कार्य करेंगे और नक्सली काम करने वालों की यही सजा होगी, सभी लोग सुधर जाएं जो नक्सली का सहयोग करेंगे उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.

विस्फोटक भी बरामद

वह पिछले 7 वर्षों से माओवादी संगठन में रहकर माओवादी रविंद्र गंजू, बुद्धेश्वर उरांव, रनथु उरांव, लजीम अंसारी, मुनेश्वर गंजू उर्फ मुनेश्वर खैरवार, शीतल मोची के लिए काम कर रहा है. लेवी का रुपया वसूल कर और बम बनाने का सामान लेकर भाकपा माओवादी उग्रवादी तक पहुंचाता है. साथ ही पुलिस की गतिविधि पर नजर रखता है. पुलिस के आवागमन की जानकारी देने का काम करता है. युवक के पास से 5 डेटोनेटर, 65500 रुपया, लगभग 1 किलो लोहे की कील, काला रंग का प्लास्टिक में बंधा हुआ सेलो टेप, माओवादी का 3 लेटर पैड जब्त किया. जिस पर भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल संख जोनल कमिटी लिखा हुआ था. 1801 मॉडल का काला रंग का मोबाइल फोन, जिसका एमआई नंबर 86206704837890 है. जिसमें जिओ का सिम लगा हुआ था. इसके अलावा दो पीस बैटरी बरामद भी मिला.

इसे भी पढ़ें- गुमलाः बुजुर्ग महिला की हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस

ठेकेदार से वसूली थी लेवी की रकम

बरामद रुपए के बारे में पूछने पर अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौका ने बताया कि वो रांची कटिया ढीमर कचरा और रोड निर्माण का कार्य 18,00,0000 रुपए की लागत से हो रहा है. जिसका काम शुरू करने की एवज में पूर्व में इसके ठेकेदार से माओवादी रविंद्र गंजू के कहने पर जान मारने की धमकी देकर कुल 75000 रूपये लेवी वसूल किया था. इसमें से 10000 रुपये अपनी बेटी की स्कूल फीस के रूप में जमा किया, करीब 65 हजार बचा है. पहले भी ठेकेदार से 50000 रुपया और विस्फोटक सामग्री भाकपा माओवादी उग्रवादियों को पहुंचाया है. इन लोगों की योजना आगामी पंचायत चुनाव में पुलिस सुरक्षा बल और आम जनता को प्रेशर बम लगाकर क्षति पहुंचा कर शांति भंग करने की है.

गुमलाः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के लिए लेवी वसूल करने वाले युवक अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूली का काम करता है. युवक के पास से 5 डेटोनेटर, 65500 रुपया, लगभग 1 किलो लोहे की कील, काला रंग का प्लास्टिक में बंधा हुआ सेलो टेप, माओवादी का 3 लेटर पैड जब्त किया. युवक को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गुमला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें एक भाकपा माओवादी उग्रवादी लेवी वसूल कर रुपए के साथ बिशुनपुर की ओर से बनालात की ओर एक काला प्लैटिना मोटरसाइकिल से आ रहा है. सूचना के सत्यापन और अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी बिशनपुर सड़क के पास सघन वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिया और काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल (Jh-07 7684) से एक व्यक्ति जो बनारी की ओर से आते दिखा. पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा. पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा कर पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा. नाम पूछने पर उसने अपना नाम अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा बताया. जो बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ऊपर हारूप गांव का रहने वाला है. युवक के विरूद्ध बिशनपुर थाना कांड दर्ज किया गया है. इसके अलावा लातेहार, लोहरदगा से पता किया जा रहा है. इस संबंध में बिशुनपुर थाना कांड संख्या दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि जो ऐसे कार्य करेंगे और नक्सली काम करने वालों की यही सजा होगी, सभी लोग सुधर जाएं जो नक्सली का सहयोग करेंगे उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.

विस्फोटक भी बरामद

वह पिछले 7 वर्षों से माओवादी संगठन में रहकर माओवादी रविंद्र गंजू, बुद्धेश्वर उरांव, रनथु उरांव, लजीम अंसारी, मुनेश्वर गंजू उर्फ मुनेश्वर खैरवार, शीतल मोची के लिए काम कर रहा है. लेवी का रुपया वसूल कर और बम बनाने का सामान लेकर भाकपा माओवादी उग्रवादी तक पहुंचाता है. साथ ही पुलिस की गतिविधि पर नजर रखता है. पुलिस के आवागमन की जानकारी देने का काम करता है. युवक के पास से 5 डेटोनेटर, 65500 रुपया, लगभग 1 किलो लोहे की कील, काला रंग का प्लास्टिक में बंधा हुआ सेलो टेप, माओवादी का 3 लेटर पैड जब्त किया. जिस पर भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल संख जोनल कमिटी लिखा हुआ था. 1801 मॉडल का काला रंग का मोबाइल फोन, जिसका एमआई नंबर 86206704837890 है. जिसमें जिओ का सिम लगा हुआ था. इसके अलावा दो पीस बैटरी बरामद भी मिला.

इसे भी पढ़ें- गुमलाः बुजुर्ग महिला की हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस

ठेकेदार से वसूली थी लेवी की रकम

बरामद रुपए के बारे में पूछने पर अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौका ने बताया कि वो रांची कटिया ढीमर कचरा और रोड निर्माण का कार्य 18,00,0000 रुपए की लागत से हो रहा है. जिसका काम शुरू करने की एवज में पूर्व में इसके ठेकेदार से माओवादी रविंद्र गंजू के कहने पर जान मारने की धमकी देकर कुल 75000 रूपये लेवी वसूल किया था. इसमें से 10000 रुपये अपनी बेटी की स्कूल फीस के रूप में जमा किया, करीब 65 हजार बचा है. पहले भी ठेकेदार से 50000 रुपया और विस्फोटक सामग्री भाकपा माओवादी उग्रवादियों को पहुंचाया है. इन लोगों की योजना आगामी पंचायत चुनाव में पुलिस सुरक्षा बल और आम जनता को प्रेशर बम लगाकर क्षति पहुंचा कर शांति भंग करने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.