गुमलाः जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई में एक लड़की की हत्या कर शव छिपाने का मामला सामने आया है. यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है. पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि लड़की के पूर्व प्रेमी ने अपनी नयी प्रेमिका संग मिलकर पत्थर से कुचल कर और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. शव को पहाड़ में छिपा दिया.
ये भी पढ़ेंः Rape in Gumla: शादी समारोह से लौट रही थी नाबालिग, दरिंदों ने बनाया शिकार
यह घटना रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई पंचायत के चापाटोली गांव की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब सहलू गोप नामक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की सूचना लिखित रुप से गुरुवार को रायडीह थाना को दी. साथ ही अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहण की आशंका जताई. आवेदन मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया. पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर छानबीन शुरू की गई.
छानबीन के दौरान लड़की के पूर्व प्रेमी ब्रजेश गोप से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि अपनी नयी प्रेमिका से मिलकर उसने ही लड़की की हत्या की है और शव को चेठली टोंगरी पहाड़ पर छुपा दिया है. तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी ब्रजेश की निशानदेही पर शव को चेठली टोंगरी पहाड़ से बरामद किया. हत्या में प्रयुक्त पत्थर और चाकू भी बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं आरोपी के प्रेमिका की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही हैं.
इधर एसडीपीओ विकास आनंद लंगुरी ने बताया कि ब्रजेश गोप का प्रेम प्रसंग पूर्व में सहलू गोप की बेटी के साथा था. कुछ सालों से इनके बीच दूरी हो गयी थी तो ब्रजेश का प्रेम प्रसंग करंज थाना क्षेत्र के कोंजारा गांव की एक युवती से हो गया. वही नाबालिग लड़की को भी दूसरे लड़के से प्रेम हो गया. पूर्व के प्रेम प्रसंग को लेकर ब्रजेश गोप और नई प्रेमिका के बीच नोकझोक होती रहती थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. ब्रजेश ने अपनी पूर्व प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. उसके आने पर ब्रजेश ने उसकी पत्थर और चाकू से हत्या कर दी. 19 मार्च को इस घटना को अंजाम दिया गया.