गुमलाः जिला में जंगली हाथी का कहर एक परिवार पर टूटा है. रविवार सुबह भरनो थाना क्षेत्र (Bharno police station) के अमलिया जंगल के पास एक जंगली हाथी ने परिवार के साथ जा रहे बाइक सवार को अपनी जद में ले लिया. जंगली हाथी ने युवक की पटक-पटककर जान ले (man crushed to death by wild elephant) ली. इस घटना में युवक की पत्नी और उसका बच्चा जख्मी हो गये हैं. ग्रामीणों की मदद के बाद चट्टी के एक निजी क्लीनिक दोनों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- गुमला में अचानक सड़क पर निकल आए गजराज, जानिए फिर क्या हुआ
गुमला जिला में भरनो प्रखंड के अमलिया जंगल के पास रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक जंगली हाथी ने बाइक सवार तुरीअंबा गांव निवासी कृष्णा हजाम (उम्र 30 वर्ष) को कुचलकर मार डाला है. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा हजाम अपनी पत्नी व बच्चा के साथ बाइक पर सवार होकर तुरीअंबा गांव से चट्टी की ओर रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इस क्रम में अमलिया जंगल के पास एक जंगली हाथी सड़क के किनारे आ गया. हाथी को देख कृष्णा हजाम कुछ कर पाता हाथी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही बीच सड़क पर सूंड़ से लपेटकर पटक-पटककर उसे जंगल की ओर ले गया. सड़क से लगभग 100 मीटर तक कृष्णा को सड़क से घसीट कर जंगल के पास ले जाकर हाथी ने युवक को मार डाला.
इस घटना (Gumla youth crushed by elephant) में कृष्णा की पत्नी और बच्चा भी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से चट्टी के एक निजी क्लीनिक में उनको भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस और कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे हैं. हालांकि वन विभाग की टीम घटनास्थल नहीं पहुंची थी जबकि वन विभाग को घटना की सूचना दी जा चुकी है. जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को दुखद बताकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की है. इसके अलावा उन्होंने जंगली हाथी (wild elephant in Gumla) को गांव से भगाने की मांग की है.