गुमला: पुलिस लाइन में पिछले चार दिनों से पुलिस के जवान और अधिकारी योग सीख रहे हैं. जवानों और अधिकारियों को आनंद मार्ग संघ से जुड़े दो सन्यासियों की तरफ से योगासन का प्रशिक्षण को दिया जा रहा है. इसके साथ ही शिव तांडव नृत्य का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसको लेकर एक घंटा प्रतिदिन सुबह 6:30 से 7:30 तक नियमित रूप से जवान और अधिकारी पुलिस लाइन स्थित परेड मैदान में एकत्रित होते हैं. जहां पर उन्हें योग का प्रशिक्षण दिया जाता है.
जवानों को दिया जा रहा योग प्रशिक्षण
इसको लेकर योग प्रशिक्षक आचार्य रागा नूगा नंद अवधूत ने बताया कि मानव जीवन त्रिस्तरीय है, जिसमें भौतिक मानसिक और आध्यात्मिक आज जब स्वास्थ्य की चर्चा होती है तो लोग यही समझते हैं कि हम शरीर से नहीं रोक रहे तो हमारा स्वास्थ्य ठीक हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि लोगों को भौतिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी स्वस्थ रहना चाहिए. भौतिक स्वस्थ के माध्यम से हमारे शरीर का हर अंग स्वस्थ होना चाहिए. मानसिक स्वास्थ्य हमारे मन को भी स्वस्थ रहने की जरूरत है और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने के पीछे आध्यात्मिक का अच्छी सोच और विचार आने चाहिए. मन में किसी प्रकार का छल कपट नहीं होना चाहिए. अगर अध्यात्म ठीक रहता है तो विचार भी अच्छे आते हैं. उन्होंने बताया कि वह इंडियन एयर फोर्स में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नौकरी करने के दौरान ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी. फिर संयास ले लिया और फिर आनंद मार्ग संघ से जुड़कर करीब 29 वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में लोग योग कर इस वायरस को खुद से दूर रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में सभी प्रकार की सुनवाई तत्काल स्थगित, हाई कोर्ट प्रशासन ने जारी की सूचना
लाभान्वित महसूस कर रहे जवान
वहीं, पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने बताया कि जिस तरह से सन्यासियों की तरफ से पिछले चार दिनों से हम लोग योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं काफी लाभान्वित महसूस कर रहे हैं. हम प्रयास करेंगे कि इस योग को हम अपने जीवन में आत्मसात करते हुए सदैव योगा करते हुए हम तीनों प्रकार से निरोग रहे.