गुमलाः ग्रामीण परिवेश में खेती, बागवानी और उससे जुड़े काम आम होते हैं. महिलाएं और पुरुष रोजाना इस काम को करते रहते हैं. धान की फसल के वक्त धान की कुटाई भी की जाती है. कई इलाकों में सामूहिक रूप से मशीन के द्वारा धान की कुटाई होती है. ऐसे वक्त में मशीन में काम करने के दौरान सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए. जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. लेकिन गुमला की नईहरि देवी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि देखने वालों की रूह तक कांप गयी.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में व्यक्ति का सिर धड़ से हुआ अलग, थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से हादसा
गुमला जिला में घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी केन टोली में शुक्रवार की सुबह गांव में एक महिला की धान कूटने वाली मशीन में फंसकर मौत हो गयी. मशीन में फंस जाने से महिला का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह के करीब 9 बजे धान कूटने वाली मशीन को अपने घर के पास धान कूटवाने के लिए रामलाल भगत की पत्नी नईहरि देवी (39 वर्ष) मंगवाई थी.
मशीन के आने के बाद वो धान की कुटाई करने में व्यस्त हो गयी. इस काम में नईहरि देवी इतनी व्यस्त थी कि उसका शॉल उसके लिए काल बन जाएगा ये उसने कभी सोचा ना होगा. लेकिन हुआ भी कुछ ऐसा ही शॉल ओढ़कर वो घर में बोरियों में रखे धान को टीन में भरकर बाहर मशीन में लाकर डाल रही थी. इसी दौरान अचानक नईहरि देवी का शॉल मशीन में फंस गयी, सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि जबतक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक महिला का सिर धड़ से अलग हो चुका था. कुछ ही पलों में मशीन से नईहरि देवी का सिर उसके धड़ से अलग होकर गिर पड़ा. इतना देखते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गयी. इसके बाद नईहरि देवी के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
इस घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना घाघरा थाना को दी. जानकारी पाकर घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और एसआई अभिषेक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना की सूचना पाकर टूटामी पंचायत के मुखिया विनोद उरांव भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई और महिला की जान चली गई. उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि सावधानी और सतर्कता के साथ धान कुटवायें ताकि किसी के साथ इस तरह का हादसा ना हो.