ETV Bharat / state

Weekly market in Bagodar: एनएच 19 पर सजती है साप्ताहिक बाजार, दुर्घटना होने की आशंका - Giridih news

गिरिडीह के बगोदर में नेशनल हाइवे 19 पर साप्ताहिक बाजार लगता है. इससे हाइवे की दोनों लेन पर जाम की समस्या बन जाती है. इसके साथ ही दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है.

Weekly market in Bagodar
एनएच 19 पर सजती है साप्ताहिक बाजार
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:05 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह, बगोदरः राज्य के अति व्यस्तम सड़क में एक है नेशनल हाइवे 19. इस हाइवे पर बगोदर प्रखंड मुख्यालय के पास शुक्रवार को साप्ताहिक हाट यानी बाजार लगता है. इस बाजार में सैकड़ों की सख्या में दुकानदार और खरीदार पहुंचते हैं. इससे हाइवे पर जाम की समस्या बन जाती है और लोगों को आना-जाना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः किसान महासभा का धरना प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी

बगोदर की ओर से आने वाली लेन पर दुकान सज जाती है. यह स्थिति तब है जब इस हाइवे पर काफी तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन होता है. इससे दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. एनएच 19 सिक्स लेन है, जिसपर साप्ताहिक हाट लगता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की है, ताकि बाजार को दूसरे जगह शिष्ट किया जा सके. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बता दें कि औरा में दशकों से शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता आ रहा है. यह हाट हाइवे से सटे मैदान में लगता था. लेकिन हाइवे में मैदान की जमीन अधिग्रहित हो गई तो दुकानदार हाइवे पर दुकान सजाने लगे. वहीं दिन प्रतिदिन दुकानदारों की संख्या बढ़ने के साथ साथ खरीदारों की भीड़ भी उमड़ने लगी है.

साप्ताहिक हाट एक लेन पर लगने से दूसरा लेन पर भी आवागमन प्रभावित होता है. हाट में दुकानों को सजाने के लिए जिन वाहनों से सामानों को लाया जाता है, वह वाहन दूसरे लेन के किनारे पार्क किया जाता है. इसके साथ ही सामान खरीदने पहुंचे लोग भी अपनी गाड़िया सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. इससे हाइवे पर घंटों यातायात बाधित हो जाती है.

औंरा के उप मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की मदद से मैदान का मापी किया गया है. उन्होंने कहा कि जेसीबी से मैदान को समतलीकरण भी कराया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दुकानदारों से मैदान में दुकान लगाने की. इसके बावजूद दुकानदारों की ओर से हाइवे पर ही दुकान सजाया जाता है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह, बगोदरः राज्य के अति व्यस्तम सड़क में एक है नेशनल हाइवे 19. इस हाइवे पर बगोदर प्रखंड मुख्यालय के पास शुक्रवार को साप्ताहिक हाट यानी बाजार लगता है. इस बाजार में सैकड़ों की सख्या में दुकानदार और खरीदार पहुंचते हैं. इससे हाइवे पर जाम की समस्या बन जाती है और लोगों को आना-जाना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः किसान महासभा का धरना प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी

बगोदर की ओर से आने वाली लेन पर दुकान सज जाती है. यह स्थिति तब है जब इस हाइवे पर काफी तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन होता है. इससे दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. एनएच 19 सिक्स लेन है, जिसपर साप्ताहिक हाट लगता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की है, ताकि बाजार को दूसरे जगह शिष्ट किया जा सके. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बता दें कि औरा में दशकों से शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता आ रहा है. यह हाट हाइवे से सटे मैदान में लगता था. लेकिन हाइवे में मैदान की जमीन अधिग्रहित हो गई तो दुकानदार हाइवे पर दुकान सजाने लगे. वहीं दिन प्रतिदिन दुकानदारों की संख्या बढ़ने के साथ साथ खरीदारों की भीड़ भी उमड़ने लगी है.

साप्ताहिक हाट एक लेन पर लगने से दूसरा लेन पर भी आवागमन प्रभावित होता है. हाट में दुकानों को सजाने के लिए जिन वाहनों से सामानों को लाया जाता है, वह वाहन दूसरे लेन के किनारे पार्क किया जाता है. इसके साथ ही सामान खरीदने पहुंचे लोग भी अपनी गाड़िया सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. इससे हाइवे पर घंटों यातायात बाधित हो जाती है.

औंरा के उप मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की मदद से मैदान का मापी किया गया है. उन्होंने कहा कि जेसीबी से मैदान को समतलीकरण भी कराया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दुकानदारों से मैदान में दुकान लगाने की. इसके बावजूद दुकानदारों की ओर से हाइवे पर ही दुकान सजाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.