गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के बासा नदी में रविवार की शाम अचानक बाढ़ आने से नदी में 3 युवक फंस गए. इस घटना को सुनने के बाद ग्रामीन नदी किनारे पहुंचे. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा था. फिर 3 घंटे नदी में फंसे रहने के बाद जब जलस्तर कम हुआ तो तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़े- रामगढ़: पोटमदगा कुल्ही मार्ग पर पुल के ऊपर से बहने लगा नदी का पानी, जोखिम में ग्रामीणों की जान
चट्टान पर चढ़कर युवकों ने बचाई जान
ये युवक जब नदी का जलस्तर बढ़ गया था तब किसी तरह एक चट्टान पर चढ़े और अपनी जान बचाई. आए दिन इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अक्सर लकड़ी चुनने जाते हैं और चूंकि यह पहाड़ी क्षेत्र है तो अक्सर इलाके की नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे गांववाले नदी में फंस जाते हैं. नदी के पानी का बहाव भी काफी तेज रहता है. हालांकि प्रशासन बारिश के मौसम में नदी के पास नहीं जाने की अपील करता रहता है, लेकिन तमाम काम के चलते ग्रामीणों को उधर आना जाना पड़ता है.