गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र के ममरला बंगलाटोली में हुए 16 वर्षीय युवक पवन एग्नेस कुजूर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बसिया पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर मामले का खुलासा कर दिया, साथ ही इस हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दीपक धनबाद से गिरफ्तार
इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि 14 अप्रैल को सूचना मिली थी कि ममरला बंगलाटोली स्थित खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मामले के सत्यापन के लिए बसिया पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पवन एग्नेस का शव पड़ा था, जिसे देखकर लग रहा था कि उसकी पत्थर से कूचकर हत्या की गई है.
एसडीपीओ ने बताया कि 14 अप्रैल को ममरला बंगलाटोली में एक लड़की की शादी थी. इस शादी में पवन एग्नेस कुजूर भी अपने माता-पिता के साथ आया था. शादी में डीजे की धुन पर एग्नेस कुजूर अन्य लोगों के साथ नाच रहा था. देर रात सभी लोग अपने-अपने घर चले गए. दूसरे दिन सुबह जब पवन घर नहीं लौटा तो उसके माता-पिता उसकी खोजबीन करने लगे. इसी दौरान वहां से 400 मीटर की दूरी पर खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था.
ये भी पढ़ें-चाईबासाः ईंट भट्टे के मजदूर को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
हत्याकांड का खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी और थाना प्रभारी अनिल लिंडा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई. जांच के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया और घटना में शामिल जोसेफ मिंज और चिंतामन कुरा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि शादी समारोह में वे दोनों भी उपस्थित थे, जहां नाच गाना के दौरान पवन एग्नेस कुजूर ने दोनों के साथ गाली गलौज की थी. इसके कारण दोनों रात में ही उसे खेत में ले गए और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार विनोद राम के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत बसिया थाने में एक मामला दर्ज है.