गुमला: बसिया थाना क्षेत्र के कुकुरडूबा नाले के पास 30 अप्रैल को हुई तोरपा विधायक के साले संतोष मुंडा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बसिया पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को गुमला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि संतोष मुंडा की हत्या को लेकर उसके पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-गुमलाः तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी ने हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर हर पहलू की बारीकी से जांच करते हुए इसमें शामिल 3 लोगों चुल्लू मुंडा, दीपक मुंडा और गोलू मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी के बीच जमीन विवाद चल रहा था.
जमीन का था विवाद
विवाद को लेकर दीपक मुंडा ने अपने दोस्त गोलू मुंडा और फुफेरे भाई चुल्लू मुंडा के साथ मिलकर संतोष मुंडा को जान से मारने की योजना बनाई थी. संतोष मुंडा के पिता ने बताया कि घटना के दिन के अलावा दो दिन पहले भी 27 अप्रैल को आरोपी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे पर वे असफल हो गए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है.