ETV Bharat / state

गुमला में एक वृद्ध की संदेहास्पद मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Mosquito nets at Solangbira sub-health center

गुमला के भागीडेरा गांव में एक वृद्ध की संदेहास्पद मौत हो गई. वह खूंटी बड़ाईक टोली का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Suspected death of an old man in Gumla
वृद्ध की संदेहास्पद मौत
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:48 PM IST

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीडेरा गांव में बुधवार देर शाम एक 55 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नायक खूंटी बड़ाईक टोली का रहने वाला था. वह बुधवार को अपनी बेटी के घर भागीडेरा आया था.

लक्ष्मण नायक अपने समधी मुनु नायक के साथ सोलंगबिरा उपस्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी लेने गया था, जहां से मच्छरदानी लेने के बाद दोनों सोलंगबिरा के एक घर में शराब पीने लगे. जब दोनों के घर लौटने में वलंब होने लगा तो उन्हें खोजने मनु नायक का भतीजा रबी नायक सोलंगबिरा गया, जहां दोनों को शराब पीता देख वह भी उनके साथ शराब पीने लगा और तीनों नशे में वहीं सो गया. कुछ देर के बाद दोनों को छोड़ लक्ष्मण वहां से उठ कर अकेला ही घर के लिए निकला था.

इसे भी पढे़ं: गुमलाः NCB टीम ने की बड़ी कारवाई, 118 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


पुलिया के पास मिला लक्ष्मण का शव
तीनों को घर आने में देर होने पर लक्ष्मण नायक की समधिन सबिर देवी और दामाद गोविंदा नायक सभी को ढूंढने निकले, तो भागीडेरा स्थित पुलिया के पास लक्ष्मण मृत पड़ा हुआ था, जिसके बाद मामले की जानकारी आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बसिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीडेरा गांव में बुधवार देर शाम एक 55 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नायक खूंटी बड़ाईक टोली का रहने वाला था. वह बुधवार को अपनी बेटी के घर भागीडेरा आया था.

लक्ष्मण नायक अपने समधी मुनु नायक के साथ सोलंगबिरा उपस्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी लेने गया था, जहां से मच्छरदानी लेने के बाद दोनों सोलंगबिरा के एक घर में शराब पीने लगे. जब दोनों के घर लौटने में वलंब होने लगा तो उन्हें खोजने मनु नायक का भतीजा रबी नायक सोलंगबिरा गया, जहां दोनों को शराब पीता देख वह भी उनके साथ शराब पीने लगा और तीनों नशे में वहीं सो गया. कुछ देर के बाद दोनों को छोड़ लक्ष्मण वहां से उठ कर अकेला ही घर के लिए निकला था.

इसे भी पढे़ं: गुमलाः NCB टीम ने की बड़ी कारवाई, 118 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


पुलिया के पास मिला लक्ष्मण का शव
तीनों को घर आने में देर होने पर लक्ष्मण नायक की समधिन सबिर देवी और दामाद गोविंदा नायक सभी को ढूंढने निकले, तो भागीडेरा स्थित पुलिया के पास लक्ष्मण मृत पड़ा हुआ था, जिसके बाद मामले की जानकारी आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बसिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.