ETV Bharat / state

गुमला में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, 100 घरों में आंशिक असर, 20 घर पूरी तरह तबाह - अनाज बर्बाद गुमला न्यूज

गुमला में आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाया. इस तूफान में लगभग100 घरों में आंशिक क्षति पहुंची है, साथ ही150-200 पेड़ भी टूट कर गिर गए हैं.

गुमला आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाई
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:59 PM IST

गुमला: पनसो गांव में बीती मंगलवार की रात आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाई. इस आंधी-तूफान की वजह से लगभग 100 घरों में आंशिक क्षति पहुंची है, साथ ही 20 ऐसे घर हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. तबाही का मंजर इतना भयानक था कि घर की छत पूरी तरह से उलट गए. इस आंधी-तूफान में150-200 पेड़ भी टूट कर गिर गए हैं.

देखे वीडियो

आंधी इतनी तेज थी कि इसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई लोगों के घर की छत तक उड़ गई. वहीं, तबाही के कारण जब घरों के छत उड़े तो घर में रखे सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए, जिसके कारण अभी इन ग्रामीणों को दो वक्त की रोटी की भी चिंता सता रही है. जबकि, बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से कई घंटों तक गांव की सड़कें जाम हो गई थी.

तबाही की चपेट में आए ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बेटियों को शादी करनी है लेकिन अब घर में रखे अनाज बर्बाद हो गए, घर की छतरी उड़ गई जिसके कारण अब उन्हें अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है.

गुमला: पनसो गांव में बीती मंगलवार की रात आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाई. इस आंधी-तूफान की वजह से लगभग 100 घरों में आंशिक क्षति पहुंची है, साथ ही 20 ऐसे घर हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. तबाही का मंजर इतना भयानक था कि घर की छत पूरी तरह से उलट गए. इस आंधी-तूफान में150-200 पेड़ भी टूट कर गिर गए हैं.

देखे वीडियो

आंधी इतनी तेज थी कि इसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई लोगों के घर की छत तक उड़ गई. वहीं, तबाही के कारण जब घरों के छत उड़े तो घर में रखे सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए, जिसके कारण अभी इन ग्रामीणों को दो वक्त की रोटी की भी चिंता सता रही है. जबकि, बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से कई घंटों तक गांव की सड़कें जाम हो गई थी.

तबाही की चपेट में आए ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बेटियों को शादी करनी है लेकिन अब घर में रखे अनाज बर्बाद हो गए, घर की छतरी उड़ गई जिसके कारण अब उन्हें अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है.

Intro:गुमला : सदर थाना क्षेत्र के पनसो गांव में बीती रात आंधी और तूफान ने इतना तबाही मचाया कि लगभग 500 घरों से आच्छादित इस गांव में क़रीब 100 घरों में आंशिक क्षति पहुंची है । वही लगभग 20 ऐसे घर हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गए हैं । तबाही का मंजर ऐसा था कि घर के छत पूरी तरह से उलट गए हैं। अब जिनके घर इस आंधी तूफान में तबाह हुए हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यही नहीं आंधी और तूफान के इस तबाही के कारण गांव में लगभग डेढ़ से 200 पेड़ टूट कर गिर गए हैं । वहीं बिजली के खंभे और तार जमीन पर आ गिरे हैं ।


Body:गांव में जिस वक्त आंधी और तूफान तबाही मचा रही थी उस वक्त गांव वाले रात का खाना खाने की तैयारी कर रहे थे । जब आंधी तूफान थमी तब ग्रामीणों को पता चला कि आंधी और तूफान ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया है । और कई लोगों के घर की छत में उड़ गई है । जिनके घर उजड़ गए हैं उनमें से कई ऐसे हैं जिनके घरों में बड़ी-बड़ी बेटियां हैं जिनकी शादी उन्हें करनी है । यही नहीं उनके घरों में कोई पुरुष सदस्य भी नहीं है जिसके कारण अब उनके सामने अपनी जिंदगी अंधेरा सा दिखने लगा है । उन्हें चिंता सता रही है कि अब वह अपनी बेटियों की शादी कैसे करेंगे । तबाही के कारण जब घरों के छत उड़े तो घर में रखे अनाज और सब्जी पूरी तरह से बर्बाद हो गए जिसके कारण अभी इन ग्रामीणों को दो वक्त की रोटी की भी चिंता सता रही है ।
वहीं गांव में बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से कई घंटों तक गांव की सड़कें जाम हो गई थी । जिसके कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराने गए सीआरपीएफ के जवानों को भी सड़क जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ी । रात भर जवानों ने गांव में ही एक ही स्कूल में बिताया । और जब सुबह हुई तो ग्रामीणों और जवानों ने मिलकर सड़कों पर गिरे पेड़ को हटाया जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से हो पाया ।


Conclusion:पनसो गांव में कई हु इस तबाही की चपेट में आए कई ऐसे ग्रामीण है जिन्होंने बताया कि उनकी बेटियों को शादी करनी है लेकिन अब घर में रखे अनाज बर्बाद हो गए घर की छतरी उड़ गई है जिसके कारण अब अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है इसके साथ ही उन्हें इस बात की भी चिंता है कि घर में बड़ी बेटी की सुरक्षा कैसे की जाए वहीं कई ऐसे ग्रामीण है जिन्होंने कहा कि तबाही के कारण लगभग 100 घर बर्बाद हो गए हैं बिजली के तार टूट कर सड़क पर आ गए हैं तो लगभग डेढ़ से दो सौ पेड़उखड़ गए हैं । ऐसे में अगर प्रशासन जल्दी ग्रामीणों की मदद नहीं करती है तो हमें काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा । वहीं आंधी तूफान के इस तबाही के बाद गांव की मुखिया के द्वारा गांव में आकर ग्रामीणों से नहीं मिलने के कारण ग्रामीण मुखिया के विरोध काफी आक्रोशित दिखे ।

बाईट : 1 : मीना देवी ( प्रभावित महिला )
बाईट:2: करमशिला देवी( ग्रामीण महिला )
पीटूसी : नरेश कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.