गुमला: पनसो गांव में बीती मंगलवार की रात आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाई. इस आंधी-तूफान की वजह से लगभग 100 घरों में आंशिक क्षति पहुंची है, साथ ही 20 ऐसे घर हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. तबाही का मंजर इतना भयानक था कि घर की छत पूरी तरह से उलट गए. इस आंधी-तूफान में150-200 पेड़ भी टूट कर गिर गए हैं.
आंधी इतनी तेज थी कि इसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई लोगों के घर की छत तक उड़ गई. वहीं, तबाही के कारण जब घरों के छत उड़े तो घर में रखे सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए, जिसके कारण अभी इन ग्रामीणों को दो वक्त की रोटी की भी चिंता सता रही है. जबकि, बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से कई घंटों तक गांव की सड़कें जाम हो गई थी.
तबाही की चपेट में आए ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बेटियों को शादी करनी है लेकिन अब घर में रखे अनाज बर्बाद हो गए, घर की छतरी उड़ गई जिसके कारण अब उन्हें अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है.