गुमलाः जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी है. घटना गुमला थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Gumla: बच्चा नहीं होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल
दरअसल गुमला थाना क्षेत्र के मटुकडीह गांव में झरिया खड़िया नामक शख्स ने अपने ससुर बलि खड़िया की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था. मामले की जानकारी मिलते ही गुमला पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी.
एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया. थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी झरिया खड़िया को गिरफ्तार कर लिया. उसे पालकोट थाना क्षेत्र के चिरोडीह तेतरटोली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूछताछ में झरिया खड़िया ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गुमला थाना लाया गया. जहां उससे कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए. उसने बताया कि उसका ससुर बलि खड़िया हड़िया पीकर उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था. जिससे दोनों के बीच बहस होने लगी. धीरे-धीरे विवाद काफी बढ़ गया. ससुर द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने से वो गुस्सा गया. गुस्से में उसने पहले ससुर पर टांगी से वार किया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.