गुमला: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने एक मार्च को सिसई प्रखंड मुख्यालय में हिंदू जागरण रैली और सभा आयोजित करने की घोषणा की थी. इस रैली और सभा में जिले भर से करीब 15 से 20 हजार लोगों के जुटने की अनुमान लगाई गई थी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद पिछले कई दिनों से जुटी हुई थी. लेकिन अंतिम समय में गुमला जिला प्रशासन ने रैली और सभा करने की अनुमति नहीं दी.
आवेदन अस्वीकृत
वहीं, प्रशासन ने पूरे गुमला अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया. एसडीओ जितेंद्र कुमार देव और एसडीपीओ प्राण रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही लोहरदगा में इसी तरह की रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें पथराव, आगजनी आदि के बाद विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसी स्थिति में एक मार्च 2020 को सिसई में पदयात्रा और सभा आयोजन के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रात में पबजी खेल रहा था व्यवसायी, सुबह मिली लाश
सिसई प्रखंड मुख्यालय पूरी तरह से बंद
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी अफवाह में ध्यान न दें. सोशल मीडिया और अन्य किसी माध्यम से अफवाह न फैलाएं. इधर, जिला प्रशासन की ओर से रैली और सभा करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने सिसई बंद करने का ऐलान कर दिया. जिसके कारण सिसई प्रखंड मुख्यालय पूरी तरह से बंद रहा.