गुमला: शहर में तीन दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूटने से हड़कंप मच गया. शहर के पालकोट रोड,मेन रोड सहित विभिन्न चौक चौराहों पर खड़ी गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर उनको नुकसान पहुंचाया गया. घटना के बाद से लोग भयभीत थे और शहर में अफवाहों का बाजार गर्म था. लेकिन सीसीटीवी फुटेजे से जो खुलासा हुआ उसने सभी अफवाहों और कयासों पर विराम लगा दिया.
मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़के ने की तोड़फोड़: दरअसल कल ( 16 जून) देर रात कई गाड़ीयों में तोड़फोड़ की गई थी. गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे. करीब तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाओं से स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी परेशान थी. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के मुताबिक रात 2 बजे के करीब तोड़फोड़ की घटना हुई थी. शहर के सीसीटीवी को खंगालने से जो पता चला वो काफी हैरान करने वाला था. एसडीपीओ के अनुसार तोड़फोड़ के पीछे लिफ्ट्स बागान में रहने वाले एक लड़के का हाथ है. 12 से 13 साल का ये लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वही इस घटना को अंजाम दे रहा है.
किसी साजिश से पुलिस का इंकार: सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी छानबीन की जा रही है. नाबालिग के परिजन उसको इलाज के लिए रांची लेकर निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसमें किसी तरह की साजिश या असामाजिक तत्व के शामिल होने से इंकार किया. उन्होंने कहा शहर में पूरी तरह शांति है इसलिए लोगों को किसी तरह की अफवाहों से बचना चाहिए.