गुमला: जिले के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और जिला कृषि पदाधिकारी ने शनिवार को साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया. बाजार टांड़ के निरीक्षण के क्रम में दुकानदारों ने उपायुक्त से शेड निर्माण और सड़क की मरम्मती की मांग की. उपायुक्त ने इसके लिए संबंधित विभाग को प्राक्कलन बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डीएसपी रोड में संचालित दाल-भात केंद्र का निरीक्षण
उपायुक्त ने डीएसपी रोड के नजदीक संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया. दाल-भात केंद्र में दाल, भात, सोया बड़ी की सब्जी पांच रुपए प्लेट दी जा रही थी. निरीक्षण के क्रम में दाल-भात केंद्र के भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाई गई, पर दाल-भात केंद्र में दुकान का बैनर नहीं लगा हुआ था. इस पर उपायुक्त ने संचालक को दुकान में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का बैनर लगाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- नदी की तेज धार में बहने से महिला की मौत, बच्ची लापता
सिलम स्थित नारी निकेतन और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण
उपायुक्त ने अपने दौरे के क्रम में रायडीह प्रखंड के सिलम स्थित नारी निकेतन और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया. बता दें कि नारी निकेतन का संचालन विकास भारती कर रही है. वहीं, बाल संप्रेक्षण गृह का संचालन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता है. निरीक्षण के क्रम में नारी निकेतन की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जबकि बाल संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों ने बताया कि यहां का टीवी बहुत दिनों से खराब है. साथ ही केंद्र में खेलकूद के साधन भी नहीं हैं. इस पर उपायुक्त ने केंद्र में टीवी की उपलब्धता के लिए और खेल सामग्रियों की व्यवस्था के लिए आश्वासन दिया.