ETV Bharat / state

Police Naxalite Encounter: इनामी माओवादी राजेश उरांव ढेर, आंजन मरवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - ईटीवी भारत न्यूज

गुमला में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो लाख इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर हो गया. गुमला सदर थाना के आंजन मरवा जंगल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:20 PM IST

देखें पूरी खबर

गुमलाः जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार दोपहर गुमला सदर थाना के आंजन मरवा जंगल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 1 नक्सली मारा गया है, मारे गए नक्सली की शिनाख्त राजेश उरांव के रूप में हुई है जो माओवादी है. इस मौके पर गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 25-30 राउंड गोली चली हैं.

इसे भी पढ़ें- Chatra Naxalite Encounter: पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप माओवादी ननकुरिया समेत चार नक्सली गिरफ्तार, चतरा मुठभेड़ में जख्मी हुआ था नंदकिशोर

गुमला में पुलिस नक्सली एनकाउंटर को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया है कि नक्सली बाइक से जा रहा था जिस दौरान पुलिस से मुठभेड़ में है. फिलहाल सर्च अभियान जारी है. मारे गए नक्सली की एक बाइक और थ्री फिफ्टिन की रायफल पुलिस ने जब्त की है. फिलहाल नक्सली के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इस मुठभेड़ में मारा गया दो लाख नक्सली राजेश उरांव हुटार का निवासी था.

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के दो लाख नक्सली राजेश उरांव ढेर कर दिया. झारखंड पुलिस ने राजेश उरांव पर दो लाख का और एनआईए ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. कई वर्षों से पुलिस राजेश उरांव की तलाश कर रही थी. राजेश उरांव नक्सली रंथू उरांव और लाजिम अंसारी के दस्ते का एक्टिव मेंबर था. उसपर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई मामले दर्ज हैं.

एनआईए को भी थी राजेश उरांव की तलाश: एनआईए को भी इनामी माओवादी राजेश उरांव की तलाश थी. लातेहार के चंदवा में 4 पुलिस वालों की हत्या के मामले में एनआइए ने राजेश उरांव के खिलाफ केस दर्ज किया था. एनआईए के निर्देश पर 17 जुलाई 2022 को राजेश उरांव के आवास पर घाघरा पुलिस द्वारा इश्तिहार चस्पा किया गया था. एनआईए चार पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच कर रही है.

फरार नक्सलियों पर एनआईए ने घोषित किया है इनामः झारखंड सरकार द्वारा घोषित 1 करोड़ के इनामी पतिराम मांझी पर एनआईए ने 10 लाख का अलग से इनाम घोषित किया है. इसके अलावा एनआईए ने सौरभ दा और अजीत उरांव उर्फ चार्लिस पर 5-5 लाख, नवीन, रवींद्र गंझू, छोटू खेरवार, अमन गंझू, नीरज सिंह खैरवार और मृत्युंजय भुइयां पर 4 लाख, मनीष यादव, संटू भुइयां, नागेंद्र यादव, शीतल मोची, नेशनल गंझू, कुंदन खैरवार पर तीन- तीन लाख का इनाम रखा है. इसके अलावा खतेश गंझू, रंथू उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खैरवार पर दो-दो लाख, राजेश उरांव, लजिम अंसारी, जितेंद्र नागेशिया पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा एनआईए द्वारा की गयी है. इन सभी नक्सलियों को फरार घोषित करते हुए एनआईए ने इन पर इनाम राशि की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर

गुमलाः जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार दोपहर गुमला सदर थाना के आंजन मरवा जंगल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 1 नक्सली मारा गया है, मारे गए नक्सली की शिनाख्त राजेश उरांव के रूप में हुई है जो माओवादी है. इस मौके पर गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 25-30 राउंड गोली चली हैं.

इसे भी पढ़ें- Chatra Naxalite Encounter: पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप माओवादी ननकुरिया समेत चार नक्सली गिरफ्तार, चतरा मुठभेड़ में जख्मी हुआ था नंदकिशोर

गुमला में पुलिस नक्सली एनकाउंटर को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया है कि नक्सली बाइक से जा रहा था जिस दौरान पुलिस से मुठभेड़ में है. फिलहाल सर्च अभियान जारी है. मारे गए नक्सली की एक बाइक और थ्री फिफ्टिन की रायफल पुलिस ने जब्त की है. फिलहाल नक्सली के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इस मुठभेड़ में मारा गया दो लाख नक्सली राजेश उरांव हुटार का निवासी था.

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के दो लाख नक्सली राजेश उरांव ढेर कर दिया. झारखंड पुलिस ने राजेश उरांव पर दो लाख का और एनआईए ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. कई वर्षों से पुलिस राजेश उरांव की तलाश कर रही थी. राजेश उरांव नक्सली रंथू उरांव और लाजिम अंसारी के दस्ते का एक्टिव मेंबर था. उसपर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई मामले दर्ज हैं.

एनआईए को भी थी राजेश उरांव की तलाश: एनआईए को भी इनामी माओवादी राजेश उरांव की तलाश थी. लातेहार के चंदवा में 4 पुलिस वालों की हत्या के मामले में एनआइए ने राजेश उरांव के खिलाफ केस दर्ज किया था. एनआईए के निर्देश पर 17 जुलाई 2022 को राजेश उरांव के आवास पर घाघरा पुलिस द्वारा इश्तिहार चस्पा किया गया था. एनआईए चार पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच कर रही है.

फरार नक्सलियों पर एनआईए ने घोषित किया है इनामः झारखंड सरकार द्वारा घोषित 1 करोड़ के इनामी पतिराम मांझी पर एनआईए ने 10 लाख का अलग से इनाम घोषित किया है. इसके अलावा एनआईए ने सौरभ दा और अजीत उरांव उर्फ चार्लिस पर 5-5 लाख, नवीन, रवींद्र गंझू, छोटू खेरवार, अमन गंझू, नीरज सिंह खैरवार और मृत्युंजय भुइयां पर 4 लाख, मनीष यादव, संटू भुइयां, नागेंद्र यादव, शीतल मोची, नेशनल गंझू, कुंदन खैरवार पर तीन- तीन लाख का इनाम रखा है. इसके अलावा खतेश गंझू, रंथू उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खैरवार पर दो-दो लाख, राजेश उरांव, लजिम अंसारी, जितेंद्र नागेशिया पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा एनआईए द्वारा की गयी है. इन सभी नक्सलियों को फरार घोषित करते हुए एनआईए ने इन पर इनाम राशि की घोषणा की है.

Last Updated : Jun 1, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.