गुमला: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग एक में सुबह 9:00 बजे होगा. जिसकी तैयारी जोर शोर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास भी पिछले 4 दिनों से लगातार किया जा रहा है जिसको लेकर जिले के एसपी और जिला प्रशासन के अधिकारी ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया है.
जानकारी के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल, कॉलेज की एनसीसी और स्काउट की टीम परेड में शामिल नहीं होंगी. इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड समारोह में जेएमपी, डीएपी, होमगार्ड, वनरक्षी और सीआरपीएफ के जवान ही शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-136 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 25 जनवरी तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार के नेतृत्व में पिछले 3 दिनों से लगातार गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला के बैंड दल भी साथ हैं. परेड के निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पूर्वाभ्यास में शामिल जवानों को परेड के दौरान किए जाने वाले गतिविधियों की बारीकियों को विस्तार से समझाया.