गुमला : जिला प्रशासन और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गुमला शाखा की तरफ से आदिम जनजाति समुदाय के बीच साबुन का वितरण किया गया. गुमला जिले में लॉकडाउन 2.0 अवधि के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुमला की तरफ से लगातार इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं.
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा गुमला के द्वारा आज गुमला प्रखंड के करौंदी गांव और रायडीह प्रखंड क्षेत्र के स्लम बस्तियों मे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा ग्रामीणों के बीच साबुन का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक समाहर्त्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों ने रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव जादी पहाड़टोली में आदिम जनजाति समुदाय के कोरवा समाज के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया और उनके बीच साबुन का वितरण किया गया.वहीं, आदिम जनजाति समुदाय के बच्चे-बच्चियों के बीच टॉफी एवं बिस्कुट का भी वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- सिंह मेंशन पर बनी शॉर्ट फिल्म 'कोयला माफिया', समर्थकों ने दर्ज कराई की शिकायत
सहायक समाहर्त्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु कई तरकीब बताए. इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों के बीच खाने-पीने की वस्तुओं और जन वितरण प्रणाली दुकान से मिलनेवाले अनाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर सोसायटी के सचिव बलदेव शर्मा ने स्थानीय बोली में कोरवा समुदाय के लोगों को स्वस्थ रहने और रोगों से बचने के उपाय बताए. पहाड़ के ऊपर बसे अत्यंत मनोरम स्थान में सोसायटी के सदस्यों का पहुंचना पहला अनुभव था, जो कोरबा समाज के बीच उनकी समस्याओं और दिनचर्या से काफी प्रभावित हुए.