गुमला: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. शहीदों में गुमला जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र के फरसामा गांव के विजय सोरेंग भी शामिल हैं. राज्य सरकार ने शहीद विजय के परिजनों को आर्थिक मदद देने के वादा किया था लेकिन अब तक ऐसी कोई पहल होती नहीं दिख रही. शहीद के परिजनों ने ईटीवी भारत को अपनी आपबीती सुनाई.
इस आत्मघाती हमले में देश के कई राज्यों के जवान शामिल रहे. शहीद जवानों के परिवारों को राज्य सरकारों की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई. इसमें झारखंड सरकार ने भी गुमला निवासी शहीद विजय सोरेन के परिजनों को दस लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की.
रघुवर सरकार की हीलाहवाली देखिए कि घोषणा किए 9 दिन हो गए, लेकिन अभी तक शहीद के परिवार को सहायता राशि मुहैया नहीं कराई गई. शहीद विजय सोरेन की पत्नी का कहना है कि सरकार की ओर से घोषित राशि अभी तक हमको नहीं मिली. अभी परिवार को रुपयों की दरकार है, कई जरूरी काम करने हैं, लेकिन आर्थिक तंगी से मजबूर हैं.