गुमला: जेल में बंद गैंगरेप के एक आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की है. जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसे अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gumla News: सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक और उपचालक की मौके पर हुई मौत
दरअसल, हर्रा डिपा चैनपुर निवासी 18 वर्षीय अमरजीत तिर्की पिता अमरूस तिर्की गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद है. उसने जेल के अंदर नुकीले तार से अपने हाथ के नसों को काट लिया, जिसके बाद काफी खून बह जाने से वह बेहोश हो गया. जब सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो तत्काल आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है.
2020 में गैंग रेप के आरोप में किया गया था आरोपी को गिरफ्तार: घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल युवक ने बताया कि 2020 में गैंग रेप के आरोप में हर्रा गांव की एक नाबालिग किशोरी ने 5 लोगों के ऊपर जबरन बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था, जिसके बाद 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसमें उसे भी गिरफ्तार किया गया था. उस समय वह और एक और आरोपी नाबालिग थे, जिन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया था.
लगभग तीन साल सजा काटने के बाद अमरजीत को डेढ़ माह पहले बाल सुधार गृह से गुमला जेल लाया गया था, जिसके बाद युवक डिप्रेशन में रहने लगा. वह सोचने लगा तीन साल में जब नहीं छूटा, अब जब मुझे बड़े जेल में भेज दिया गया है तो कैसे छुटूंगा. वहीं उसने बताया कि बाथरूम के एक कोने में उसे नुकीला तार पड़ा मिला था. जिससे उसने अपना हाथ काट लिया. फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच वह सदर अस्पताल में इलाजरत है.