गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में गुमला जिला के सिसई विधानसभा क्षेत्र में भी वोटिंग होनी है. सिसई विधानसभा क्षेत्र को हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से सूबे के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव विधायक हैं और इस बार भी भाजपा से उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल चार प्रखंड आते हैं. जिनमें सिसई, भरनो, बसिया और कामडारा शामिल हैं.
2 लाख, 29 हजार, 723 मतदाता
सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 2 लाख, 29 हजार, 723 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख, 15 हजार, 892 और महिला मतदाता की संख्या 1,13 831 है. इस विधानसभा के लिए कुल 332 बूथ बनाए गए हैं. जबकि कलस्टर की संख्या 50 और सेक्टर की संख्या 56 है.
ये भी पढ़ें- बाघमारा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के शत्रुओं को किया 'खामोश', शायराना अंदाज में मांगा प्रत्याशी के लिए वोट
92 अतिसंवेदनशील बूथ
सिसई विधानसभा में 70 बूथ सामान्य हैं. जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 170 और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 92 है. मतदान के दौरान कुल 57 बूथों से वेब कास्टिंग की जाएगी. इस विधानसभा के लिए कुल 39 मॉडल बूथ बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें- चुनावी सभा को अपने अंदाज में शत्रुघ्न सिन्हा ने किया संबोधित, कहा- बहुत जान है सभा में, विपक्षियों को कहें खामोश
तैयारियां पूरी
सिसई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार प्रसार का समय 3:00 बजे समाप्त हो गया. 48 घंटे पूर्व चुनाव को लेकर जो तैयारियां की जाती है वह पूरी कर ली गई है. आने वाले 7 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सिसई विधानसभा के लिए मतदान होगा. इसी के साथ सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गुमला जिला के पालकोट प्रखंड क्षेत्र में भी मतदान होगा. जिसके लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.