गुमला: जिले के कुरकुरा थाना पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले को 1 सप्ताह के बाद सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को पकड़कर जेल भेज दिया है. बता दें कि खिजरी वन टोली गांव में बीते 13 मई को अपराधियों ने मिलकर गांव के पुरन्धर सिंह की घर में ही लाठी डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान में रास्ते में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़े- गुमला में दोस्त ने की थी लातेहार के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्ती में आई दरार
घरेलू विवाद के चलते हुई हत्या
पुरन्धर सिंह की हत्या घरेलू विवाद में अपने रिश्तेदारों ने ही कर दी थी. घटना के संबंध में कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक गुमला हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर खिजरी जंगल में छापामारी कर हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों लक्ष्मण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, कलीन्द्र सिंह और मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है.
आरोपियों ने जुर्म कबूला
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पहले से अपने रिश्तेदार के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हत्या की गई थी. गिरफ्तार सभी आरोपी खिजरी वन टोली गांव के निवासी हैं. बता दें कि गिरफ्तार लक्ष्मण सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ कामडारा और कुरकुरा थाना में मामला दर्ज है.