गुमलाः भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव बाजार टांड के समीप अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम पारा शिक्षक राजेंद्र लोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पारा शिक्षक को आनन फानन में सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचा. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःगुमला में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक साप्ताहिक बाजार खरीदारी करने पहुंचे थे. बाजार से सामान खरीद कर लौट रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से दो अपराधी पहुंचे और सीने में सटा के गोली मारी. इसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से अपराधी रंगदारी मांग कर रहे थे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसकी शिकायत भी राजेंद्र लोहरा ने भरनो थाने में की. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुमला-रांची सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि, थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी दल बल के साथ जाम हटाने का प्रयास करते दिखे. भरना थाने के एसआई ने बताया कि पारा शिक्षक के परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.