ETV Bharat / state

गुमलाः बुजुर्ग ने ग्रामीणों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, थाना प्रभारी ने कराया समझौता - गुमला में 12 लोगों के शिलाफ मुकदमा

गुमला में एक वृद्ध ने गांव के ही 13 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पालकोट थाना में शिकायत दर्ज की. मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह कुलुकेरा को ग्रामीणों ने सभी आरोपों को गलत बताया और इसे जमीन विवाद का मामला बताया. फिलहाल थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष को बैठा कर समझौता करा दिया है.

old man accused of torturing 12 people in gumla
वृद्ध ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:03 PM IST

गुमलाः जिले के पालकोट थाना अंतर्गत कुलुकेरा ठेकरा टोली निवासी एक 82 वर्षीय वृद्ध रामा नागेसिया ने थाना में एक आवेदन देकर गांव के ही 13 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पंचायत लगा कर 20 हजार जुर्माना वसूलने की भी लिखित शिकायत की है. वहीं वृद्ध ने पुलिस से अपने बेटे की जान बचाने की भी गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, JPSC से मांगा उत्तर पुस्तिका और जांचने का नियम

ग्रामीणों ने आरोपों को बताया गलत
बुधवार को पालकोट थाना प्रभारी सिधेश्वर सिंह कुलुकेरा, ठेकरा टोली पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित सहित ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने रामा नागेसिया की तरफ से लगाए आरोप को पूरी तरह निराधार बताया. इसके साथ ही कहा कि जमीन बंटवारे को लेकर रामा नागेसिया का अपने भतीजे सहरु नागेसिया, सुदर्शन नागेसिया, तेतरु नागेसिया के साथ विवाद चल रहा था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर पांच साल पहले भी विवाद काफी बढ़ा था, लेकिन मुखिया ने बैठक कर मामले को सुलझा दिया था. 15 दिन पूर्व सहरु नागेसिया ने पीएम आवास के लिए नींव की खुदाई की, तभी रामा नागेसिया के साथ जमीन को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया. जिस पर रामा ने अपने भतीजों सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इस संबंध में पालकोट थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि रामा नागेसिया की तरफ से लगाए गए आरोप गलत हैं. झाड़-फूंक, ओझा-गुनी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. जमीन विवाद को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. दोनों पक्ष को बैठा कर समझौता कर दिया गया है. आगे से इस तरह की कोई घटना नहीं होगी.

गुमलाः जिले के पालकोट थाना अंतर्गत कुलुकेरा ठेकरा टोली निवासी एक 82 वर्षीय वृद्ध रामा नागेसिया ने थाना में एक आवेदन देकर गांव के ही 13 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पंचायत लगा कर 20 हजार जुर्माना वसूलने की भी लिखित शिकायत की है. वहीं वृद्ध ने पुलिस से अपने बेटे की जान बचाने की भी गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, JPSC से मांगा उत्तर पुस्तिका और जांचने का नियम

ग्रामीणों ने आरोपों को बताया गलत
बुधवार को पालकोट थाना प्रभारी सिधेश्वर सिंह कुलुकेरा, ठेकरा टोली पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित सहित ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने रामा नागेसिया की तरफ से लगाए आरोप को पूरी तरह निराधार बताया. इसके साथ ही कहा कि जमीन बंटवारे को लेकर रामा नागेसिया का अपने भतीजे सहरु नागेसिया, सुदर्शन नागेसिया, तेतरु नागेसिया के साथ विवाद चल रहा था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर पांच साल पहले भी विवाद काफी बढ़ा था, लेकिन मुखिया ने बैठक कर मामले को सुलझा दिया था. 15 दिन पूर्व सहरु नागेसिया ने पीएम आवास के लिए नींव की खुदाई की, तभी रामा नागेसिया के साथ जमीन को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया. जिस पर रामा ने अपने भतीजों सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इस संबंध में पालकोट थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि रामा नागेसिया की तरफ से लगाए गए आरोप गलत हैं. झाड़-फूंक, ओझा-गुनी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. जमीन विवाद को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. दोनों पक्ष को बैठा कर समझौता कर दिया गया है. आगे से इस तरह की कोई घटना नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.