गुमला: शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए बाईपास सड़क का निर्माण पिछले 2 सालों से कराया जा रहा है. लेकिन जिस कछुए की गति से बाईपास सड़क का निर्माण हो रहा, उससे ऐसा लगता है कि आने वाले 4 सालों के बाद भी यह सड़क पूरी नहीं हो पाएगी.
जिला मुख्यालय में भारी वाहनों के प्रवेश करने से आम लोगों के साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार बड़े-बड़े वाहनों के शहर में परिचालन के कारण दुर्घटना भी हो जाती है. जिसके कारण कई लोगों की असमय ही मृत्यु हो गई है, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
यही वजह है की दशकों से गुमला में बाईपास सड़क निर्माण की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी. लंबे मांगों और आंदोलन के बाद गुमला में बाईपास सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया गया है. लेकिन सड़क निर्माण की गति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अभी लोगों को लंबे समय का इंतजार और करना पड़ेगा.