गुमलाः जिला में कामडारा प्रखंड के पहाड़ गांव आमटोली में 23 फरवरी मध्य रात्रि को हुई नरसंहार की घटना के बाद प्रदेश में हलचल है. शनिवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल जॉनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो पहाड़ गांव पहुंचे. यहां वो ग्रामीणों से मिले और स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- नरसंहार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा, सरकार से जल्द न्याय की मांग
बंधु तिर्की ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें समझाते हुए कहा कि यह घटना अंधबिश्वास के कारण घटी है, आप लोग डायन-बिसाही ओझा-गुनी, चावल, डलिया देखने वालों पर विश्वास ना करें. ये लोग अंधविश्वास फैला कर ग्रामीणों को एक-दूसरे से लड़ाते हैं. हत्या करना अपराध है और अपराध करने पर कानून सजा देता है. अंधविश्वास से गांव और समाज का विकास नहीं होगा. इस तरह का घटना से गांव बदनाम होता है. आप शिक्षित और जारूक बने, ताकि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना घटे.
बंधु तिर्की ने कहा कि घटना को नरसंहार कहना सच को भटकाने वाला है, घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. ऐसी घटना का होना बहुत ही चिंता का विषय है. अंधविश्वास के कारण इस तरह की घटनाएं होती है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. आज गांव में दहशत का माहौल है. कानून तो अपना काम करेगी ही लेकिन सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. राज्य में जितने भी ओझा-गुनी है, उनका रजिस्ट्रेशन कर कानून का रूप देना चाहिए और इन्हें हर महीने थाना में अपनी हाजरी देनी चाहिए.
इसमें सामाजिक और राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सहयोग करना चाहिए ताकि सरकार भी इस पर ध्यान दे सके. इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए क्योंकि विपक्ष के लोग इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं, इस तरह से लोगों का भला नहीं कर सकते. मैं इस बात को सदन में रखूंगा. पीड़ित परिवार की मदद के लिए सरकार से बात की जाएगी. परिवार में जो बच्ची जिंदा बची हैं उसे सरकार सहायता राशि दे और ओझा-गुनी का रजिस्ट्रेशन करें क्योंकि उनके ही बहकावे में इस तरह की घटनाएं हो रही है.
बंधु तिर्की ने की प्रेस वार्ता
बुरुहातू आमटोली से लौटकर विधायक बंधु तिर्की ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अंधविश्वास रोकने के लिए सरकार ओझा-गुनी का भी रजिस्ट्रेशन कराया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा का सदन चल रहा है, जहां वो ओझा-गुनी के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार को सुझाव देंगे, सामाजिक जागरूकता के लिए भी सलाह देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर उनका टीम घटनास्थल पर गया था. यह घटना निंदनीय है, दोषी को सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सामाजिक जागरूकता के लिए गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गुमला में अंधविश्वास के कारण 5 लोगों की हुई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी
रामा खलखो ने कहा कि महिलाएं नशापान से दूर रहे, नशा एक जहर है, यह गांव समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है. सरकार महिलाओं के लिए जीवन स्तर बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है. आप जागरूक बने तभी आप सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते है. मौके पर कामडारा बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रोशन बरवा, प्रखंड अध्यक्ष अजीत गुड़िया, महामंत्री राजू साहू, अजीत केरकेट्टा, जिप सदस्य सुनिता तोपनो समेत ग्रामीण रहे.