गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों ने नाबालिग बच्ची और उसकी बहन को अगवा कर लिए था, लेकिन किसी तरह नाबालिग की बहन आरोपियों के चंगुल से भाग गई, जिसके बाद घर पहुंच कर उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में मामाला दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में एक युवती की मौत, चर्च से शादी की रस्में सीख वापस लौट रही थी अनिता
आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही घाघरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और नाबालिग बच्ची को बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि नाबालिग बच्ची अपनी बहन के साथ शौच करने के लिए रात में घर से बाहर निकली थी, इसी दौरान घात लगाकर बैठे दो युवकों ने दोनों बहनों को अगवा कर लिया, जिसमें से एक लड़की किसी तरह भाग कर वापस घर आई और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया, गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर पीड़िता को बरामद किया और फिर उसकी निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.