गुमला: जिला के हुसैन नगर निवासी मोहम्मद मुमतजिर अंसारी की हत्या खुद उसकी बेटी और पत्नी ने करा दी. मोहम्मद मुमतजिर अंसारी पेशे से पिकअप चालक था. उसकी बेटी और पत्नी ने पैसे और जमीन की लालच में एक लाख रुपए सुपारी देकर हत्या करा दी और शव को घर से कुछ दूर पर ले जाकर बोरे में फेंकवा दिया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया है कि मंगलवार को सूचना मिली कि हुसैन नगर स्थित नाला में एक बोरा में बांधा हुआ लाश पड़ा है, जिसे देखने पर पता चला कि हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया है. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया धारदार हथियार और कैंची भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने मृतक के भाई अजीजुल अंसारी के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की. जिसके बाद पुलिस अभियुक्त शाहजहां परवीन और मेहरूननिसा को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि पैसे और जमीन की चाह में हुसैन नगर निवासी मोहम्मद छोटू व मोहम्मद शारिक को एक लाख की सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने इस कांड में शामिल शाहजहां परवीन (पुत्री), मेहरूनन्निसा (पत्नी) और मोहम्मद छोटू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. फिलहाल, एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.